चाईबासा : भाजपा के लोकसभा केंद्रीय कार्यालय में विशेष बैठक आयोजित, झामुमो छोड़ कईयों ने ग्रहण की पार्टी की सदस्यता
चाईबासा || रविवार को भारतीय जनता लोकसभा केंद्रीय कार्यालय में जिला अध्य्क्ष संजू पांडेय की अध्य्क्षता में विशेष बैठक हुई. संजू पांडेय ने बैठक में आये जिला पदाधिकारियों, सभी प्रखंड के पूर्व बीस सूत्री सदस्यों, सभी मोर्चाओ के अध्यक्षों को कहा कि सभी प्रखंडों में “पथ सभा “करना है जिसमे चाईबासा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को जो जो कहा है उसके बारे जनता को बताना है.
संजू पांडेय ने कहा कि कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा वालों की काले कारनामो से जनता को अवगत कराना हैं. मुख्य रूप से मोदीजी ने जो कहा कि उनके जिंदा रहते आदिवासियों, पिछड़ी जातियों, दलितों के आरक्षण रद्द नही होगा, मोदीजी के जिंदा रहते संविधान को कोई बदल नही सकता. मोदीजी ने कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा वालों के पाखंड का जो पोल उजागर किया उसे ग्रामीणों को बताया जायगा. इसके लिए सभी को अलग अलग दायित्व सौंपा गया.
बैठक को लोकसभा संयोजक गीता बालमुचू ने भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी गीता कोडा को 1 नंबर बटन के कमल फूल निशान में बटन दबाकर भारी मतों से जिताने का मोदी मंत्र विस्तृत रूप से बताया. मोदीजी के कार्यों एवम गीता कोड़ा के लोकप्रियता से प्रभावित होकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के खूंटा पंचायत से छोटा बारी के नेतृत्व में मुचिया बारी, दिलीप बारी, संजय गोप, जानोंम सिंह बारी, दुवानी गोप, महती गोप, रतन बिरुवा, वामलेश गोप, मछुवा गोप भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए. जिन्हें भारतीय जनता पार्टी का अंगवस्त्र देकर जिला अध्य्क्ष संजू पांडेय, लोकसभा संयोजक गीता बालमुचू, लोकसभा सह संयोजक पूर्व विधायक शशि भूषण सामड ने स्वागत किया. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.