Abhi Bharat

सीवान : जन आशीर्वाद यात्रा निकालेगी विकासशील इंसान पार्टी, महाराजगंज में आए राष्ट्रीय सचिव ने की घोषणा

सीवान || जिले के महाराजगंज अनुमंडल में शुक्रवार को विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय सचिव नीतीश कुमार द्विवेदी ने जन आशीर्वाद यात्रा निकाले जाने की घोषणा की.

बता दें कि महाराजगंज आए वीआईपी के राष्ट्रीय सचिव नीतीश कुमार द्विवेदी ने शुक्रवार को पार्टी के महाराजगंज कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में इसका ऐलान किया. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ़ एक राजनैतिक गतिविधि नहीं, बल्कि इसे जिले के पुनर्निर्माण और हक-अधिकार की लड़ाई का आगाज़ होगा. उन्होंने कहा कि वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने जिस तरह अपने अधिकारों के लिए ऐशो-आराम त्याग कर जनता के बीच संघर्ष चुना, उसी रास्ते पर चलते हुए पार्टी अब महाराजगंज को उसका वाजिब हक दिलाने के लिए समर्पित है. उन्हें कहा कि आज का दिन सिर्फ़ घोषणा का नहीं, बल्कि बदलाव की शुरुआत का दिन होगा. वहीं उन्होंने जिले की दुर्दशा पर खुलकर सवाल उठाए और कहा कि महाराजगंज की उपेक्षा वर्षों से होती रही है, न बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं हैं, न शिक्षा का मजबूत ढांचा, और न ही युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर. सिर्फ़ 75 बेड वाला अस्पताल है, लेकिन उसमें एक भी सर्जन नहीं. शहर थोड़ी सी बारिश में जलमग्न हो जाता है. उन्होंने आरोप लगाया कि बाहरी लोगों ने महाराजगंज की राजनीति पर कब्ज़ा कर लिया है, और अब समय आ गया है कि स्थानीय लोग मिलकर इसका जवाब दें. उन्होंने बताया कि “जन आशीर्वाद यात्रा” आगामी 1 से 15 जून के बीच आयोजित होगी, जिसके तहत पार्टी कार्यकर्ता और नेता पूरे महाराजगंज क्षेत्र के गांव-गांव जाकर जनता से संवाद करेंगे. वे लोगों से सीधे उनकी समस्याएं जानेंगे और बताएंगे कि अब तक विकास क्यों नहीं हुआ और आगे इसके लिए क्या रोडमैप होना चाहिए.

वहीं उन्होंने महाराजगंज की जनता से मीडिया के माध्यम से अपील करते हुए कहा कि यह आंदोलन सिर्फ़ वीआईपी का नहीं, महाराजगंज के स्वाभिमान और अधिकार का है. जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से पार्टी का लक्ष्य न केवल जनसंपर्क करना है, बल्कि ज़मीन पर मौजूद असली समस्याओं को उजागर करना और जनता के साथ मिलकर उसके समाधान की दिशा में काम करना है. इस मौके पर वीआईपी के जिला अध्यक्ष श्रीनिवास, कौशर अली, प्रमोद, विष्णुदेव कुमार यादव व अज़हर अली इत्यादि लोग मौजूद रहें. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.