Abhi Bharat

सीवान : प्रधानमंत्री को मां की गाली के विरोध में घोषित हाफ बंदी का व्यापक असर, बंद समर्थकों ने पुलिस की डिवाइडर बैरिकेडिंग से किया सड़क जाम, छात्र और नौकरीपेशा रहें हलकान

सीवान || दरभंगा में कांग्रेस और राजद के संयुक्त मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लाउडस्पीकर से कथित गाली दिए जाने के मामले में प्रधानमंत्री के दुखित होने के बाद से भाजपा द्वारा घोषित गुरुवार को बिहार के हाफ बंदी का सीवान में व्यापक असर देखने को मिला. वहीं इस बंदी से आम लोगों से लेकर नौकरीपेशा लोग काफी हलकान और परेशान दिखें.

बता दें कि दरौंदा के भाजपा विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह अपने समर्थकों और पार्टी के झंडे के साथ अहले सुबह हीं शहर की सड़कों पर मार्च करते हुए बाजार की दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिए. जिसके कारण बेबुनिया रोड, थाना रोड, जेपी चौक तक के व्यवसायियों ने किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए अपनी दुकान बंद रखी. वहीं उसके बाद भाजपा, जदयू और एनडीए के अन्य घटक दलों के कार्यकर्ता झंडे बैनर के साथ सड़कों पर उतर बबुनिया मोड़, जेपी चौक और गोपालगंज मोड़ पर पुलिस की डिवाइडर बैरिकेडिंग को अपने कब्जे में लेते हुए उससे सड़क को जाम कर डाला. जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई.

वहीं इस बंदी से स्कूली बच्चों से लेकर सरकारी नौकरी करने वाले कर्मचारियों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा. प्राइवेट स्कूलों और कॉलेजों की गाड़ियों का परिचालन नहीं होने से छात्र-छात्राएं बस स्टॉपो पर खड़े होकर अपनी गाड़ियों का इंतजार करते दिखें. वहीं सबसे ज्यादा परेशानी शहर से लंबी दूरी तय कर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में पढ़ाने जाने वाली महिला सरकारी शिक्षिकाओं को उठानी पड़ी. वहीं सोशल मीडिया पर कई जगह जाम समर्थकों द्वारा बीमार-मरीजों और प्रसूताओं की गाड़ी रोके जाने के भी वीडियो देखने को मिले. हालांकि अपने निर्धारित समय के बाद जाम समर्थक सड़कों से हट गए और दोपहर एक बजे के बाद परिवहन व्यवस्था चालू हो गई, वहीं छिटपुट व्यवसायियों ने अपनी दुकानें और प्रतिष्ठानों को खोल दिया. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply