Abhi Bharat

सीवान : जन सुराज के नेताओं की नाराजगी खुल कर आने लगी नजर, पार्टी के कद्दावर नेता दीपक कुमार सिंह राजद उम्मीदवार ओसामा शहाब के साथ दिखें

सीवान || राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और संविधान निर्माता डॉ बी आर अंबेडकर के नामों का सहारा लेकर बिहार की राजनीति को बदलने का दावा करने वाले बिजनेसमैन से राजनीतिज्ञ बने प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी में मची अंतर्कलह और नेताओं की नाराजगी अब खुल कर नजर आने लगी है. इस बात का प्रमाण गुरुवार को तब देखने को मिला जब जन सुराज के एक कद्दावर नेता दीपक कुमार सिंह रघुनाथपुर विधान सभा सीट से नामांकन करने आए राजद उम्मीदवार ओसामा शहाब के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते देखे गए.

बता दें कि गुरुवार को सीवान के बड़हरिया, दरौंदा, जीरादेई और सदर सीट के जन सुराज प्रत्याशियों का भी नामांकन था. लेकिन, जन सुराज के कद्दावर नेता दीपक कुमार सिंह अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के बजाए राजद उम्मीदवार ओसामा शहाब के साथ उनकी नामांकन यात्रा में शामिल हुए और नामांकन कार्यालय तक ओसामा शहाब के साथ हीं देखे गए.

बता दें कि बिहार के अन्य जिलों सहित सीवान जिले में भी जन सुराज के कार्यकर्ता और समर्थकों के साथ-साथ पार्टी के नेता टिकट बंटवारे से काफी क्षुब्ध हैं. समर्थकों का मानना है कि बिहार में बदलाव की बात करने वाले जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने चुनाव में योग्य और कर्मठ उम्मीदवारों को दरकिनार कर उनके बदले महागठबंधन के वोट कटवा के रूप में अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply