Abhi Bharat

सीवान : प्रगति यात्रा पर आए सीएम नीतीश कुमार ने 127 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास

सीवान || बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के द्वितीय चरण के तहत मंगलवार को सीवान पहुंचे, जहां उन्होंने जिले को 109 करोड़ रुपए के योजनाओं की सौगात दी और 127 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया.

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार के यात्रा का प्रोग्राम हवाई मार्ग से निर्धारित था, परन्तु मौसम में खराबी की वजह से उनकी यात्रा में परिवर्तन कर सड़क मार्ग से कर दिया गया, जिससे उनके कार्यक्रम में भी बदलाव करना पड़ा. नए कार्यक्रम के मुताबिक वह सबसे पहले पचरुखी पहुंचे, जहां उन्होंने बाईपास सड़क के स्थल का निरीक्षण किया. उसके बाद कई अन्य योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास हुआ. फिर वे हुसैनगंज प्रखंड के मचकना पंचायत स्थित करहनू गांव पहुंचे, जहां उन्होंने पंचायत सरकार भवन, आंगनवाड़ी केंद्र, तालाब निरीक्षण व खेल मैदान का उद्घाटन सहित विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. पुनः वहां लगे सभी विभागों के स्टॉल का निरीक्षण तथा विभिन्न विकास योजना का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन किया.

इसके बाद वे जीरादेई प्रखंड के बढ़ेया पंचायत के भैसाखल पहुंचे. यहां भी उन्होंने अन्य पिछड़ा वर्ग की बालिका छात्रावास के प्रशासनिक भवन समेत कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. इस क्रम में मुख्यमंत्री ने सीवान जिले मे कुल 127 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास कार्य सम्पन्न किया, जिसकी कुल लागत 108 करोड़ 85 लाख 64 हजार रूपये निर्धारित है. इनमे 122 योजनाओं का उद्घाटन व पांच योजनाओं का शिलान्यास किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा सीवान जिले के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की गई. जिनमें प्रमुख रूप से सीवान जिले में जाम की समस्या के समाधान के लिए एनएच 227 से एनएच 531 के बीच सीवान बाईपास का निर्माण कार्य, इसी प्रकार आन्दर ढाला में जाम की गंभीर समस्या को देखते हुए आन्दर ढाला से हुसैनगंज पथ का चौड़ीकरण कार्य प्रमुख है. इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री द्वारा कुछ अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की गई जिनमें महाराजगंज के सौ वर्ष पुराने मौनिया बाबा मेला को राजकीय मेला का दर्जा देना, सिसवन ढाला में आरओबी का निर्माण किया जाना, बिजली व्यवस्था में सुधार हेतु मैरवा में ग्रिड सब-स्टेशन का निर्माण, सीवान में एक नये प्रेक्षागृह का निर्माण जिससे विभिन्न बड़े कार्यक्रमों में सुविधा होगी, भंटापोखर-जीरादेई पथ (भाया जामापुर बाजार) का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण, इस पथ में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद का जन्म स्थान को अच्छी सम्पर्कता मिलेगी, जिससे लोगों को यहां आने में सुविधा होगी. सीवान जिले में 55 किलोमीटर लंबे मांझी-दरौली-गुठनी पथ का 10 मीटर चौड़ीकरण कार्य, घाघरा नदी पर उत्तर प्रदेश की तरफ से बनाये गये दो पुलों को सीवान जिला से सम्पर्कता हेतु पहुंच पथों का निर्माण कार्य करवाना. वहीं सीएम ने कहा कि इन सब कामों को करा दिया जायेगा और इसके अतिरिक्त सीवान जिले में और कोई भी जरूरत होगी, उसको भी कराया जायेगा. बिहार के हर क्षेत्र में काम हो रहा है, आगे और तेजी से काम होगा.

इसके पश्चात वे जिला मुख्यालय स्थित अम्बेडकर भवन पहुंचे जहां उन्होंने अधिकारियों संग बैठक कर जिले में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, स्वास्थ्य व कृषि मंत्री मंगल पांडेय, पशु एवं मत्स्य मंत्री सह जिले की प्रभारी मंत्री रेनू देवी, सीवान की सांसद विजय लक्ष्मी देवी व विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, सारण के आयुक्त गोपाल मीणा, पुलिस उप महानिरीक्षक दीपक वर्णवाल, सारण के पुलिस उप महानिरीक्षक नीलेश कुमार, सीवान जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता और सीवान के पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहें. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply