सीवान : सिविल कोर्ट के आदेशपाल गोल्डेन पासवान हत्याकांड के पीड़ित परिजनों से मिले चिराग पासवान, दोषियों पर कार्रवाई की कही बात
सीवान || जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटपुर में विगत 20 दिन पहले अपराधियों द्वारा गोली मारकर की गई सिविल कोर्ट के आदेशपाल गोल्डेन पासवान की हत्या मामले में रविवार को लोजपा (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण सह उद्योग मंत्री चिराग पासवान मृतक के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाक़ात की.
वहीं मुलाक़ात के दौरान चिराग पासवान ने परिजनों को सांत्वना देते हुए प्रशासन से आरोपितो को पकड़ने की मांग की और सीवान एसपी से फ़ोन पर बात किया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस मामले की जानकारी उन्होंने मुख्यमंत्री को भी दी है, अभी भी गोली मारनेवाला मुख्य अपराधी खुले हवा में घूम रहा है. यदि इस मामले में लिपापोती हो रही है और प्रशासन के लोग दोषी पाए जाते हैं तो उनपर भी कार्रवाई होंगी. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.
मौके पर चिराग पासवान के साथ पूर्व सांसद कविता सिंह और लोजपा (आर) के जिलाध्यक्ष महादेव पासवान समेत एनडीए के कई नेता मौजूद थे. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.