सीवान : पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी की पुण्यतिथि पर भाजपा ने दी श्रद्धांजलि, विधायक देवेश कांत बोले – बिहार में सुशासन के थे मजबूत स्तंभ

सीवान || भाजपा के सीवान पूर्वी जिला कार्यालय में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री स्वर्गीय सुशील कुमार मोदी की पहली पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार ने की, वहीं गोरेयाकोठी विधायक देवेश कांत सिंह सहित जिले के सभी पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

कार्यक्रम की शुरुआत स्व सुशील मोदी के तैल चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर की गई. इस दौरान सभी ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
विधायक देवेश कांत ने बताए सुशील मोदी के योगदान
विधायक देवेश कांत सिंह ने स्व मोदी के राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने बिहार में एनडीए सरकार के सुशासन को स्थापित करने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मिलकर अहम भूमिका निभाई. वे न सिर्फ एक कुशल प्रशासक थे बल्कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई के अगुआ भी रहे. उन्होंने पशुपालन घोटाले का पर्दाफाश कर तत्कालीन राजद सरकार की सच्चाई सामने लाई थी. विधायक ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर राज्यसभा और लोकसभा में भी उन्होंने संगठन और राज्य हित में महत्वपूर्ण योगदान दिया.
जिला अध्यक्ष ने बताया प्रेरणास्रोत
वहीं जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि स्व सुशील मोदी कार्यकर्ताओं के लिए सदैव मार्गदर्शक रहे. एक समर्पित संगठनकर्ता और सफल प्रशासक के रूप में उन्होंने वित्त मंत्री और उपमुख्यमंत्री रहते हुए बिहार के विकास को नई दिशा दी. आज हम सभी को उनके दिखाए मार्ग पर चलने और उनके विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है. वहीं कार्यक्रम के अंत में कार्यकर्ताओं ने सुशील मोदी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. (ब्यूरो रिपोर्ट).