Abhi Bharat

शिवहर : लोकसभा सीट के जदयू के खाते में जाते हीं तेज हुई सियासत, दमदार प्रत्याशी उतारने के मूड में राजद

शिवहर || बिहार में एनडीए गठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा आज हो गया. सीटों के बंटवारे में शिवहर लोकसभा की सीट अब जदयू के कोटे में चली गई है. भाजपा की रमा देवी वर्तमान में शिवहर की सांसद हैं.

बता दें कि शिवहर बिहार का सबसे छोटा जिला है. हालांकि जिला बनने के दशकों पहले से शिवहर की पहचान देश व बिहार के पैमाने पर एक लोकसभा क्षेत्र के रूप में है. शिवहर को जिला बनाने का श्रेय उस क्षेत्र के धरतीपुत्र व पूर्व केंद्रीय मंत्री पं रघुनाथ झा को जाता है. शिवहर लोकसभा क्षेत्र का नेतृत्व रामदुलारी सिन्हा और हरि किशोर सिंह जैसे दिग्गजों ने भी किया है. बाद में इन दिनों नेताओं को राज्यपाल बनने का मौका मिला. हरि किशोर सिंह केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री के अलावे सिरिया में भारत के राजदूत भी बने थे.

जदयू से लवली आनंद का चुनाव लड़ना लगभग तय

इस बार शिवहर का चुनाव दिलचस्प होने वाला है.शिवहर की सीट जदयू कोटे में जाते ही लगे हाथ यहां के पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद सोमवार को जदयू में शामिल हो गई. वैशाली से सांसद रही लवली आनंद का अब शिवहर से जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है. पूर्व सांसद लवली आनंद के बेटे चेतन आनंद वर्तमान में राजद के टिकट पर शिवहर से विधायक हैं. हालांकि राजद से जदयू के अलग होने के बाद विश्वास मत के दौरान चेतन आनंद जदयू के खेमे में चले गए और सरकार बचाने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का साथ भी दिया था. चेतन आनंद के पिता पूर्व सांसद आनंद मोहन को जेल से निकालने में भी नीतीश कुमार की बड़ी भूमिका रही है.आनंद मोहन शिवहर से दो बार सांसद रहे हैं.

दमदार प्रत्याशी उतारेगी इंडिया गठबंधन

पूर्व सांसद लवली आनंद के जदयू में शामिल होते ही अब इंडिया गठबंधन ने भी दमदार प्रत्याशी की तलाश तेज कर दी है. चूंकि लवली आनंद को टक्कर देने का काम कोई दमदार प्रत्याशी ही कर सकता है. पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा की रमा देवी के हाथों राजद के फैसल अली को हार का सामना करना पड़ा था. फैसल अली को राजद ने हाल ही में विधान परिषद् में भेज दिया है. ऐसे में राजद खेमे में किसी नये प्रत्याशी की तलाश हो रही है.

उत्तर बिहार में खासे लोकप्रिय हैं पूर्व विधायक अवनीश कुमार सिंह

पूर्व विधायक अवनीश कुमार सिंह शिवहर लोकसभा क्षेत्र के चुनाव में राजद खेमे के बेहतर उम्मीदवार साबित हो सकते हैं. पूर्वी चंपारण जिले के ढाका विधानसभा क्षेत्र से चार बार और चिरैया विधानसभा से एक बार भाजपा के टिकट पर विधायक रहे अवनीश कुमार सिंह की पहचान उत्तर बिहार में एक मजबूत जन नेता के रूप में है. शिवहर लोकसभा क्षेत्र के मधुबन, चिरैया, ढाका, शिवहर, बेलसंड और रीगा विधानसभा क्षेत्रों में पूर्व विधायक अवनीश कुमार सिंह की अपनी एक अलग पहचान है. ब्रह्मर्षि समाज से आने वाले पूर्व विधायक अवनीश कुमार सिंह अपने समाज के सर्वमान्य एवं दमदार नेता हैं.अगर शिवहर लोकसभा के चुनाव में पांच बार विधायक रहे अवनीश कुमार सिंह को राजद अपना प्रत्याशी बनाती है तो इसका सीधा लाभ इंडिया गठबंधन को पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर एवं वैशाली लोकसभा क्षेत्रों में भी मिलेगा. पूर्व विधायक अवनीश कुमार सिंह के शिवहर से राजद का प्रत्याशी घोषित होते ही ब्रह्मर्षि समाज के वोटरों का एक बड़ा तबका एनडीए को छोड़ इंडिया गठबंधन की ओर चला जाएगा जिसका लाभ राजद और उसकी सहयोगी पार्टियों को पूरे उत्तर बिहार में मिलेगा. अब देखना यह है कि पूर्व विधायक अवनीश कुमार सिंह को राजद मौका देती है या पिछले चुनाव के फार्मूले को दुहराते हुए फिर किसी बाहरी नेता को उम्मीदवार बनाती है. खैर, यह तो इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद ही पता चलेगा. फिलहाल शिवहर के चौक-चौराहों पर इस बात की चर्चा खूब हो रही है कि पूर्व विधायक अवनीश कुमार सिंह जैसा दमदार नेता ही शिवहर में एनडीए को मात दे सकता है.

जानिए कब कौन बने शिवहर के सांसद

शिवहर लोकसभा का चुनाव परिणाम कुछ इस तरह से रहा है.

1977: ठाकुर गिरजा नंदन सिंह, जनता पार्टी.

1980 : राम दुलारी सिन्हा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आई).

1984 : राम दुलारी सिन्हा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस.

1989 : हरि किशोर सिंह, जनता दल.

1991: हरि किशोर सिंह, जनता दल.

1996 : आनंद मोहन सिंह, समता पार्टी.

1998 : आनंद मोहन सिंह, ऑल इंडिया राष्ट्रीय जनता पार्टी.

1999 : मोहम्मद अनवारूल हक, राष्ट्रीय जनता दल.

2004 : सीताराम सिंह, राष्ट्रीय जनता दल, 2009 : रमा देवी, भारतीय जनता पार्टी.

2014 : रमा देवी, भारतीय जनता पार्टी और 2019 : रमा देवी, भाजपा. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.