Abhi Bharat

मोतिहारी : पीएम मोदी ने बिहार के विकास का खोला खजाना, 72 सौ करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास व उद्घाटन

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मोतिहारी में सात हज़ार दो सौ करोड़ रुपये से ज़्यादा की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. ये परियोजनाएं रेल, सड़क, ग्रामीण विकास, मत्स्य पालन, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्रों से संबंधित हैं. पीएम ने भाषण की सोमेश्वर नाथ महादेव को नमन करते हुए की.

इस अवसर पर बोलते हुए पीएम ने कहा कि पूर्वी भारत के विकास के लिए बिहार का विकास आवश्यक है. उन्होंने कहा कि आज बिहार में विकास तेज़ी से हो रहा है क्योंकि केंद्र और राज्य सरकारें, दोनों मिलकर राज्य के लिए काम कर रही हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपीए सरकार के दस वर्षों के दौरान, बिहार को केवल लगभग दो लाख करोड़ रुपये मिले. उन्होंने आगे कहा कि पिछले दस वर्षों में, एनडीए सरकार ने बिहार के विकास के लिए यूपीए सरकार से ज़्यादा धनराशि दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार देश के युवाओं को रोज़गार और रोज़गार प्रदान करने के लिए एक लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में बिहार के युवाओं को राज्य में ही रोज़गार के ज़्यादा से ज़्यादा अवसर उपलब्ध कराने के लिए काफ़ी काम किया गया है. उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस के शासनकाल में गरीबों को पक्के घर नहीं मिल पाते थे. उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के लिए चार करोड़ से ज़्यादा घर बनाए गए, जिनमें से 60 लाख घर बिहार में बने. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्होंने बिहार की इसी धरती से ऑपरेशन सिंदूर का संकल्प लिया था और आज पूरी दुनिया इसकी सफलता देख रही है. मोदी ने कहा कि बिहार में सामर्थ्य और संसाधनों की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि आज बिहार के संसाधन उसकी प्रगति का माध्यम बन रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि किसानों की उपज और आय बढ़ाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि पीएम-किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक किसानों को लगभग 3.5 लाख करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं.

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने कई रेल परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया. इसमें समस्तीपुर-बछवाड़ा रेल लाइन के बीच स्वचालित सिग्नलिंग, दरभंगा-थलवारा और समस्तीपुर-रामभद्रपुर रेल लाइनों का दोहरीकरण शामिल है. पीएम ने क्षेत्र में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए राजेंद्र नगर टर्मिनल, पटना से नई दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी से दिल्ली, दरभंगा से लखनऊ और मालदा टाउन से लखनऊ के बीच चार नई अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई. प्रधानमंत्री ने दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बिहार में 61 हजार से अधिक स्वयं सहायता समूहों को 400 करोड़ रुपये भी जारी किए. मोदी ने 12 हजार लाभार्थियों के गृह प्रवेश के तहत कुछ लाभार्थियों को चाबियां भी सौंपीं और प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के 40 हजार लाभार्थियों को 160 करोड़ रुपये से अधिक जारी किए. इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और युवाओं के रोज़गार पर विशेष ध्यान दिया है. उन्होंने घोषणा की कि अगले पांच वर्षों में एक करोड़ लोगों को रोज़गार दिया जाएगा. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply