मोतिहारी : नीता शर्मा एवं डॉ अभिषेक सहित सैकड़ों जनप्रतिनिधि हुए भाजपा में शामिल
मोतिहारी में गुरुवार को राजा बाजार स्थित महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में भाजपा की ओर से मिलन समारोह का आयोजन हुआ. जिसमें पूर्व विधायक राजर्षि स्व राय हरिशंकर शर्मा की पुत्रवधू व संग्रामपुर की पूर्व जिला पार्षद नीता शर्मा एवं प्रदेश राजद के कद्दावर नेता डॉ अभिषेक तिवारी सहित पंचायती राज के दर्जनों प्रतिनिधि अपने हजारों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए.
राजद, रालोजद एवं जदयू सहित विभिन्न दलों के नेताओं को भाजपा में शामिल किए जाने की घोषणा पूर्व केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह ने की. नव आगत नेताओं का भाजपा में स्वागत पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, विधायक प्रमोद कुमार, विधायक सुनील मणि तिवारी, विधायक श्यामबाबू यादव, विधायक कृष्णानंदन पासवान, पूर्व विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह, उपमहापौर डॉ लालबाबू प्रसाद एवं भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मीना मिश्रा ने किया. मिलन समारोह की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना ने की.
वहीं इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का चौतरफा विकास हो रहा है. मोदी को देश की जरूरत बताते हुए सांसद ने कहा कि भले ही मैं सांसद रहूं या ना रहूं, लेकिन नरेंद्र भाई मोदी को देश का पीएम जरूर बने रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि केन्द्र में अगर मोदी की सरकार नहीं होती तो आज चंपारण में फोरलेन सड़क नहीं दिखता. उन्होंने पीएम मोदी के कार्यों की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि आज रेल, सड़क, बिजली, शिक्षा, रोजगार, कृषि और गरीबों के लिए आवास योजना में उल्लेखनीय काम हुआ है. सांसद श्री सिंह ने मंच से ” अबकी बार चार सौ पार ” का नारा भी बुलंद किया.
चंपारण के बड़े राजनैतिक घराने की बहू हैं नीता शर्मा
पूर्व केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह के समक्ष गुरुवार को भाजपा में शामिल हुई नीता शर्मा का संबंध चंपारण के एक बड़े राजनैतिक घराने से है. नीता शर्मा संग्रामपुर से जिला पार्षद भी रह चुकी हैं. नीता शर्मा केसरिया एवं गोविंदगंज से विधायक रहे राजर्षि स्व राय हरिशंकर शर्मा की पुत्रवधू हैं. चंपारण में किसान आंदोलन एवं कम्युनिस्ट विरोधी आंदोलन के महानायक के रूप में आज भी लोग राय हरिशंकर शर्मा को शिद्दत से याद करते हैं. राय हरिशंकर शर्मा भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के निकट सहयोगी भी रहे थे. जन आंदोलनों के प्रतीक राय हरिशंकर शर्मा एक सफल राजनेता एवं बहुचर्चित किसान नेता के साथ-साथ एक सुप्रसिद्ध अधिवक्ता भी थे. उनका जीवन चंपारण की जनता खासकर यहां के किसानों के लिए समर्पित था.
मिलन समारोह में ये सभी नेता रहे उपस्थित
मोतिहारी में भाजपा की ओर से आयोजित मिलन समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद राधामोहन सिंह एवं पार्टी के विधायकों के अलावे लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मंयकेश्वर सिंह, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मोहिबुल हक, पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष पं चंद्र किशोर मिश्र, विवेकानंद पांडेय, आनंद सिंह, पूर्व मुखिया श्यामाकांत दुबे एवं पूर्व मुखिया राय सुबोध शर्मा सहित हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं नेताओं के समर्थक मौजूद थे. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.