Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में धूम धाम से मना महाशिवरात्रि पर्व, शिवालयों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

सीवान के बड़हरिया में महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी धूम-धाम से मनाया गया. इस दौरान प्रखंडों के सभी शिवालयों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. वहीं प्रखण्ड के बड़हरिया राम जानकी मठ स्थित शिव मंदिर एवं हरदिया स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर पर मेला का आयोजन किया गया.

महाशिवरात्रि को लेकर सभी शिवालय पूरी तरह सजाए गए थे. श्रद्धालूओ की सुबह से ही मंदिरों में पूजा अर्चना और जलाभिषेक करने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी. ॐ नमः शिवाय के जयकारों के साथ भक्तों ने बेलपत्र, फुल के साथ जल एवं दूध अर्पित कर सुख समृद्धि की कामना की, जो देर शाम तक चलता रहा. इस मौके पर दोनों जगह प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ो प्रकार की दुकान सजे हैं, जहां पूजा पाठ करने आए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओ ने मेला का आनंद उठाया. खासकर बच्चों के लिए झूला, चित्रहार सहित अन्य दुकानों में भीड़ देखी गई.

वहीं बड़हरिया राम जानकी मठ स्थित शिव मंदिर एवं हरदिया स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर रंग रोगन और रोशनी से सज कर जगमगा रहा था. श्रद्धालु भक्तों के हर-हर महादेव और बोल बम के नारों से पूरा वातावरण शिवमय हो गया. अधिकतर महिला श्रद्धालु भक्त ऑटो, स्कॉर्पियो आदि वाहनों से मंदिरों में दर्शन करने पहुंच रहे थे. मेला कमेटी के सदस्यों द्वारा शिवालयों में पूजा अर्चना तथा मेला को लेकर सक्रिय योगदान दिया. वहीं प्रशासन भी चुस्त व दुरुस्त दिखा. मौके पर रामजानकी मठ के महंत श्रीभगवान दास, किशोर श्रीवास्तव, जितेंद्र प्रसाद, विनोद साह, अनिकेत तिवारी आदि लोग मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.