Abhi Bharat

कैमूर : चैनपुर में प्रशांत किशोर के कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरों पर, जन सुराज जिलाध्यक्ष ने हजारों की भीड़ जुटने का किया दावा

कैमूर/भभुआ || जिले के चैनपुर के अवखरा किसान इंटर कॉलेज के कैंपस में कल 4 अगस्त यानी सोमवार को जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का आगमन होना है, जिसको को लेकर तैयारी जोरो से की जा रही है. प्रशांत किशोर सभा स्थल पर दिन के 3 बजे पहुंच कर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ने चैनपुर पहुंचकर अवखरा किसान इंटर कॉलेज के कैंपस में सभा स्थल का जायजा लिया.

जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ने कहा कि बरसात का मौसम चल रहा है और रात से ही बारिश हो रही है, फिर भी हमारे शिल्पकार प्रशांत किशोर के कार्यक्रम में फेरबदल नहीं किया गया है, कल किसी भी हालत में प्रशांत किशोर का आगमन अवखरा के किसान इंटर कॉलेज में होना तय है. उन्होंने कहा कि इस सभा स्थल पर जिले से हजारों की संख्या में लोग आएंगे जो प्रशांत किशोर के भाषण को सुनेंगे. वहीं युवा जिलाध्यक्ष अयाज खान ने बताया कि जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर जी का कल चैनपुर के अवखरा किसान इंटर कॉलेज में आगमन होना है,उसी को लेकर तैयारियां जोरों से की जा रही हैं. कल सभा में पूरे जिला से हजारों की संख्या में लोग पहुंचेंगे.

वहीं अनुमंडल महासचिव राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि कल चैनपुर में सूत्रधार प्रशांत किशोर का आगमन होना है. सभा स्थल पर 20 हजार से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है और यह जनसभा किसान और मजदूरों के हक के लिए ही की जा रही है. यह किसानों का क्षेत्र और मजदूरों का क्षेत्र है, यहां के किसानों के साथ सरकार धोखा कर रही है, एक्सप्रेसवे में किसानों की भूमि जा रही है, लेकिन उसका मुआवजा बिल्कुल ना के बराबर दिया जा रहा है. इन सब तमाम मुद्दों को प्रशांत किशोर जनसभा में उठाएंगे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply