कैमूर : बिहार सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री रहे जमा खान ने चैनपुर विधानसभा से किया नामंकन

कैमूर/भभुआ || बिहार विधान सभा के चुनाव की प्रक्रिया जोर सोर से चल रही है, दूसरे चरण के मतदान को लेकर कैमूर जिले में चल रहे नामंकन में बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री रहे जमा खान ने चैनपुर विधान सभा से अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया.
वहीं नामांकन के बाद वे अपने समर्थकों के साथ चैनपुर के किसान कॉलेज के पास आयोजित जनसभा के लिए रवाना हो गए. वहीं जदयू सीट से चुनाव लड़ रहे जमा खान ने चैनपुर विधान सभा क्षेत्र में विकास पर बताया कि दर्जनों सड़क का विकास हुआ, इंजीनियरिंग कॉलेज खोले गए, मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास कराया गया. वहीं उन्होंने बिहार सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि चैनपुर के जनता से दूसरी बार विधायक के लिए आशीर्वाद लेने जा रहा हूं, हमे पूर्ण विश्वास है कि जिस तरह से विकास हुआ है जनता फिर एक बार मौका देगी और बिहार में पूर्ण बहुमत से एनडीए कि सरकार बनेगी.
बता दें कि चैनपुर विधानसभा में जमा खान 2005 में पहली बार बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़े, जिसमें हार मिली. वहीं 2010 में कांग्रेस से चुनाव लड़े फिर हार गए. 2015 में बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़े, जिसमें लगभग 600 वोट से हारे और भाजपा के बृज किशोर बिन्द जीते. उसके बाद 2020 में बहुजन समाज पार्टी से जीते, जिसमे भाजपा के बृज किशोर बिन्द को हार मिली. आज तस्वीर बदली हुई है, जमा खान जदयू से चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं बृज किशोर बिन्द राजद की टिकट से चुनावी मैदान में हैं. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).