Abhi Bharat

कैमूर : सासाराम संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी मनोज राम ने कार्यकर्त्ता सम्मेलन में की शिरकत, एनडीए को मात देकर इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का किया दावा

कैमूर/भभुआ || सासाराम संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी चुने जानें के बाद मनोज राम पहली बार कैमूर पहुंचे, जहां भभुआ में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद पार्टी कर्यालय के पास कार्यकर्त्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमे सैंकड़ों की संख्या में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं भाग लिया.

वहीं सासाराम संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी मनोज राम ने कहा कि इसबार बहुत बड़ा चुनाव होने वाला है, जहां एनडीए को पुरी तरह से मात देकर देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि इस भाजपा की सरकार ने देश में बेरोजगारों की फौज खड़ा कर दिया है, खासकर हमारे सासाराम संसदीय क्षेत्र में युवा बेरोजगार घूम रहे हैं जो की बहुत ही शर्मनाक है. यहीं कारण है कि हमारे क्षेत्र के युवा भेड़ बकरियों की तरह ट्रेन के एक एक बोगी में भरकर दिल्ली और मुंबई कमाने जाते हैं, लेकिन वहां भी उनको प्रताड़ित किया जाता है. इसलिए अगर, हमारी कोंग्रेस की सरकार देश में आती है तो लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा. किसानों की जो समस्या और जो मांग है वह मेरी पहली प्राथमिकता होगी, क्योंकि हमारा क्षेत्र धान का कटोरा कहा जाता है. लेकिन, किसानों का अनाज बिचौलियों की वजह से कम दामों में बेच दिया जाता है, हमारी पार्टी की गारंटी है कि किसानो की समस्या का समाधान पहले किया जायेगा.

वहीं उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में एक भी यूनिवर्सिटी नहीं है और ना ही बेहतर स्वास्थ्य सेवा, जिसको अपने क्षेत्र में बनवाने का भी मेरा मुद्दा रहेगा, ताकि हमारे क्षत्रे के गरीब समाज के लोगों अपने ही क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य एवं शिक्षा का लाभ मिल सके, उन्होंने कहा कि यह शेरशाह सूरी की धरती है इसलिए यहां से गठबंधन ही जीतेगा. ईविएम के सवाल पर उन्होंने कहा कि चाहे जितना भी वोट लेना है एनडीए लेले लेकिन इस बार गठबंधन दुगना वोट लेकर जीतेगा. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.