कैमूर : मोहनिया में राजद प्रत्याशी श्वेता सुमन का नामांकन रद्द होने पर बक्सर सांसद सुधाकर सिंह का पलटवार, बोलें लोकतांत्रिक अधिकारों का हुआ है हनन

कैमूर/भभुआ || मोहनिया विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी श्वेता सुमन का नामांकन रद्द किए जाने के बाद बक्सर के सांसद और राजद के वरिष्ठ नेता सुधाकर सिंह ने जोरदार पलटवार किया है. उन्होंने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसे लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया पर सीधा प्रहार बताया.
सुधाकर सिंह ने कहा कि श्वेता सुमन लंबे समय से क्षेत्र की स्थायी निवासी हैं और उनका जाति प्रमाण पत्र विधिवत रूप से प्रमाणित है, इसके बावजूद, रिटर्निंग अफसर (आरओ) ने राजनीतिक दबाव में आकर बिना उचित जांच और सुनवाई के 22 अक्टूबर को उनका नामांकन रद्द कर दिया. सुधाकर सिंह ने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन करार देते हुए कहा कि इस तरह का निर्णय प्रशासनिक निष्पक्षता पर सवाल खड़े करता है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में सर्किल ऑफिसर, दुर्गावती की रिपोर्ट और सुप्रीम कोर्ट व पटना हाईकोर्ट के पूर्व निर्देशों के बावजूद स्क्रुटनी कमिटी का गठन नहीं किया गया, जबकि यह प्रक्रिया कानूनी रूप से अनिवार्य थी. सांसद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के दबाव में रिटर्निंग ऑफिसर ने जल्दबाजी में यह फैसला लिया ताकि राजद प्रत्याशी को चुनाव से बाहर किया जा सके.
सुधाकर सिंह ने निर्वाचन आयोग से मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि राजद लोकतंत्र और न्याय की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगा. सांसद ने स्पष्ट किया कि दलित पिछड़े और वंचित समाज की आवाज़ दबाने की कोशिशें अब और बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. अंत में उन्होंने कहा कि हम जनतंत्र को कमजोर नहीं होने देंगे और यदि ज़रूरत पड़ी तो जनता के न्यायालय में भी इस लड़ाई को आगे बढ़ाया जाएगा. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).