Abhi Bharat

गोपालगंज : शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ लोस चुनाव, कुल 50.70 फीसदी हुआ मतदान

गोपालगंज || लोक सभा चुनाव के छठवें चरण के तहत आज गोपालगंज में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. अजा के लिए आरक्षित इस संसदीय सीट के लिए मतदान अपने नियत समय सुबहबके 7 बजे से शुरू हो गया और शाम 6 बजे शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. जिले में मतदान का कुल प्रतिशत 50.70 रहा.

उधर, विजयीपुर में लोकसभा का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से पूर्ण हुआ. प्रखंड के सभी बूथों पर प्रशासन की तरफ से मतदाताओं के सुविधा के लिए काफ़ी इंतजाम किया गया था. किंतु चिलचिलाती धूप और गर्मी में मतदाताओं का बेहद बुरा हाल रहा. धूप और गर्मी की वजह से ही मतदाताओं की संख्या में हर बूथ पर कमी देखी गई. प्रखंड के मझवलिया बूथ संख्या 173 पर मतदाताओं के सुविधा के लिए लगाए गए टेंट में विधि व्यवस्था में लगे पदाधिकारियों की गाड़ी लगी हुई थी, जबकि मतदाता धूप में ही खड़े होके अपना वोट देने को मजबूर थे.

पटखौली, मुसहरी, कोहरवालिया, भरपुरवा, विजयीपुर, पगरा, जजवालिया, व प्रखंड के अन्य जगहों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ. इसबार मतदाताओं ने अपना मतदान किया किंतु पूर्व के चुनावों को अपेक्षा ये चुनाव में सरगर्मी नही दिखी. ना किसी दल के कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिली, ना मतदाताओं में कोई विशेष उत्साह देखने को मिला. लोगों ने निष्पक्ष भाव और शांति से अपना अपना मत डाला.

पुरुष से ज्यादा महिलाओं ने किया मतदान

इसबार के लोकसभा चुनाव में महिलाओं ने काफी उत्साह और जोश के साथ मतदान किया. सुबह से लेकर 10 बजे तक कतारबद्ध होकर महिला मतदाताओं ने मत दिया. मुस्लिम समुदाय के महिलाओं में ज्यादा उत्सुकता रही. हर बूथ पर पहले मतदान करने की होड़ रही, इस होड़ में भी महिलाएं आगे रही. धनौती बूथ संख्या 186 पर अंजली गुप्ता,जजवलिया बूथ संख्या 141 पर अफसाना खातून, मिश्र बंधौरा बूथ संख्या 195 पर कविता कुमारी ने अपने अपने बूथ पर सबसे पहला मतदान किया. मतदान केंद्र संख्या 195 पर सोबरातो खातून ने कड़ी धूप में छाता लगाकर मतदान किया. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply