Abhi Bharat

गोपालगंज : बरौली में सीएम नीतीश की समृद्धि यात्रा के दौरान निशांत कुमार को राजनीति में लाने की उठी मांग

गोपालगंज || जिले के बरौली प्रखंड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा के दौरान राजनीतिक माहौल खासा गर्म नजर आया. मुख्यमंत्री के आगमन पर जदयू कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भारी उत्साह देखा गया. कार्यक्रम स्थल पर विकास योजनाओं से जुड़ी उपलब्धियों को लेकर मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित किया और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी. इसी बीच मुख्यमंत्री के संबोधन के दौरान जदयू नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पोस्टर के माध्यम से एक अलग हीं मांग उठा दी. पोस्टरों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को सक्रिय राजनीति में लाने की मांग लिखी गई थी. जैसे हीं मुख्यमंत्री मंच से बोल रहे थे, उसी समय कई कार्यकर्ता हाथों में पोस्टर लेकर नजर आए, जिससे यह मांग चर्चा का विषय बन गई.

इस मांग का नेतृत्व जदयू नेता अभय पांडेय ने किया. उनके साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने एक स्वर में कहा कि निशांत कुमार को राजनीति में आकर पार्टी और बिहार के विकास में भूमिका निभानी चाहिए. कार्यकर्ताओं का कहना था कि नीतीश कुमार के विचार, ईमानदारी और विकास की सोच को आगे बढ़ाने के लिए निशांत कुमार का राजनीति में आना जरूरी है. कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार के लंबे राजनीतिक अनुभव और सुशासन की विरासत को आगे बढ़ाने का दायित्व अब अगली पीढ़ी को संभालना चाहिए. हालांकि, इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मांग पर कोई सीधी प्रतिक्रिया नहीं दी और अपने संबोधन को विकास कार्यों और सरकारी योजनाओं तक ही सीमित रखा.

बरौली की समृद्धि यात्रा में जहां एक ओर विकास की बातें हुईं, वहीं दूसरी ओर निशांत कुमार को राजनीति में लाने की मांग ने राजनीतिक गलियारों में नई चर्चा को जन्म दे दिया है. अब देखना यह है कि आने वाले समय में इस मांग पर पार्टी नेतृत्व या खुद निशांत कुमार की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने आती है या नहीं. (गोपालगंज से हितेश कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply