सीवान : एक्टर मंटू लाल ने अपने जन्मदिन पर किया आद्रा भोज का आयोजन
सीवान के बड़हरिया में पंडित दीनदयाल नगर निवासी स्वर्गीय नगनारायण सिन्हा के पुत्र और फिल्मों में हास्य कलाकार के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले कलाकार मंटू लाल ने अपना जन्मदिन अपने स्वर्गीय पिता के स्मारक पर पुष्प अर्पित कर एवं रिद्धि सिद्धि के देवता गणपति की पूजा कर अपने प्रशंसकों के साथ एक अलग अंदाज में मनाया. वहीं अपने जन्मदिन के उपलक्ष में एक यूट्यूब चैनल (मंटू लाल एक्टर) के नाम से शुभारंभ किया. साथ ही आद्रा भोज का आयोजन किया.
मौके पर उपस्थित प्रशंसकों एवं मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा जन्म इसी आद्रा नक्षत्र में 27 जून को हुई है. जन्मदिन को खास बनाने के लिए अपनो के बीच आद्रा भोज का आयोजन किया हूं, ताकि इसके साथ साथ हमारी संस्कृति भी जीवंत रहे।इस आद्रा भोज में सार्वजनिक तौर पर दलही पुडी, खीर, आम और कर्मी का साग खिलाया जाता है, जो मै अपने शुभचिंतकों एवं प्रशंसको को खिलाकर अपना जन्मदिन मनाया. वहीं अपने यूटयूब चैनल (मंटू लाल एक्टर) के संबंध में बताया कि आजकल बाज़ार में खुशी भी बिकती है, लेकिन मैं अपने यूटयूब चैनल के माध्यम से लोगों के बीच खुशी और मनोरंजन बांटने का कार्य करूंगा.
मौके पर अधिवक्ता शैलेश नारायण सिन्हा, संटू लाल, आईडी गिरि, काली बाबा व आनन्द कुमार गिरि समेत सैकड़ों प्रशंसक उपस्थित थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.