बेगूसराय : सुहागिनों ने किया वटसावित्री पूजन
नूर असलम
बेगूसराय में मंगलवार को जिलेभर के विभिन्न क्षेत्रों में अपने पति की दीर्घायु के लिए सुहागिन महिलाओं ने वटसावित्री पूजन किया.
इस अवसर पर मंगलवार की अहले सुबह महिलाएं नऐ परिधान में सजकर कलश, फल-फूल एवं अन्य पूजन सामाग्री के साथ वट वृक्ष के समीप पूजा अर्चना की तथा अपने पति की लंबी आयु के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. इसको लेकर पूरे दिन उत्सव सा माहौल बना रहा.
वहीं नावकोठी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवो में सुहागिन महिलाओं ने पति के दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना के लिए वटसावित्री पूजन के तहत वट वृक्ष की पूजा अर्चना वैदिक रीति से की. गाँवो में सुहागिनों ने नवपरिधानो में श्रृंगार से सुसज्जित होकर गीत गाते हुए घर से निकल कर वटवृक्ष में जलाभिषेक की. इससे पूरे क्षेत्र में उत्सवी माहौल का नजारा देखने को मिला. वहीं वीरपुर प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को सुहागिन महिलाओं ने वट सावित्री की पूजा अर्चना की. इस अवसर पर विभिन्न गांवों में स्थित वट वृक्ष के पास सुबह से ही नव विवाहित महिलाओं की भीड़ लगी रही. महिलाओं ने पति के दीर्घायु जीवन के लिए पूजा अर्चना की.
Comments are closed.