सीवान : धूमधाम से मना 29वां शरद महोत्सव, राणी सती दादी की जीवनी पर नृत्य नाटिका आयोजित
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में रविवार को 29वां शरद महोत्सव धूम धाम के साथ मनाया गया. इस अवसर पर शहर के श्रद्धानंद बाजार के काली प्रसाद झुनझुन वाला मार्केट परिसर में श्री राणी सती दादी के उपासक नारायण मंडल द्वारा नृत्य नाटिका का भव्य आयोजन किया गया.
बता दें कि रविवार की सुबह सवा आठ बजे से शुरू हुए इस महोत्सव में राणी सती दादी जी की चुनरी उत्सव, गजरा उत्सव, सवामणी भोग, 56 भोग, विशिष्ट पांच हजार एक सौ एक गुलाब फूलों से अभिषेक किया गया. वहीं देर शाम सवा नौ बजे आरती के साथ राणी सती दादी महोत्सव का समापन किया जाएगा. जिसके बाद महाप्रसाद का वितरण होगा. महोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पुरुष व महिलाएं शामिल हुए. जिन्होंने इस दौरान जगह-जगह झांकी में स्थापित राणी सती दादी की मूर्ति का पूजन-अर्चन किया. इस महोत्सव में माताएं बहने व बूढ़े बुजुर्ग भी झूम उठे.
गौरतलब है कि यह महोत्सव हर वर्ष मनाया जाता है. इस महोत्सव को देखने की लिए काफी दूर दरार से लोग आते अहिं और दादी जी की पूजा पाठ कर प्रसाद का भोग लगाते हैं.
Comments are closed.