सीवान : गुठनी में शिव पंचायतन प्राण प्रतिष्ठात्मक यज्ञ को लेकर निकली भव्य कलश यात्रा
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान के गुठनी प्रखण्ड मुख्यालय के पश्चिमी पंचायत में वार्ड संख्या आठ में स्थित नवनिर्मित शिवालय में गुरूवार को शिव पंचायतन के प्राण प्रतिष्ठात्मक यज्ञ का कलशयात्रा गाजे-बाजे और हाथी-घोड़े सहित धूमधाम से निकाला गया. यात्रा डॉ मुकुल वर्मा के घर के पास से शुरू हो कर उतर के मठिया होते हुए तेनुआ मोड़ होकर गुठनी चौराहा, गुठनी बाजार होते हुए नदी के किनारे गोला घाट पर जल भरा गया.
बता दें कि कलशयात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के गगनभेदी जयकारों से गुठनी बाजार की गलियां गुंजायमान हो गया था. पूरा गुठनी बाजार हर हर महादेव का धुन गाने लगा था. कलशयात्रा के दौरान भक्ति और श्रद्धा से पूरा बाजार सराबोर हो गया.
यज्ञ के यजमान पंडित रविप्रकाश मिश्र ने बताया कि 23 फरवरी को वेदी पूजन, 24 फ़रवरी को सभी मूर्तियों का अन्ना दिवास और नगर परिक्रमा व 25 फ़रवरी को न्यास और प्राण प्रतिष्ठा, महाभण्डारा और महाभिषेक और यज्ञ की पूर्णाहुति की जाएगी.
कलशयात्रा में मुख्य रूप से योगेंद्र मिश्र, प्रखण्ड प्रमुख कामोद नारायण सिंह, राजू गुप्ता, मुखिया प्रतिनिधि डॉ मुकुल वर्मा, अशोक पांडेय, पप्पू मिश्र, सुबोध मिश्रा, मुन्ना शुक्ल, सोनू तिवारी, ब्राह्मण महासंगठन के राष्ट्रीय मंत्री हरेकृष्ण नाथ तिवारी, जनार्दन ओझा व डॉ राहुल मिश्र सहित सैकड़ों लोग शामिल रहें.
Comments are closed.