Abhi Bharat

नालंदा : आलम मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल में 10वीं और 12वीं उर्त्तीण विद्यार्थियों को दी गयी विदाई

नालंदा में शनिवार को बिहारशरीफ के सदर आलम मेमोरियल सेकण्डरी स्कूल में दसवीं एवं बारहवीं उर्त्तीण छात्र-छात्राओं की विदाई समारोह का आयोजन हुआ. जहां बच्चों को सभ्य इंसान, जीवन में नशा का सेवन नहीं करने और महिलाओं और किशोरियों का आदर का संकल्प दिलाकर उन्हें विदाई दी गयी.

बता दें कि आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन नालंदा के उपविकास आयुक्त राकेश कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया. वहीं उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अगर इस तरह ये बच्चे संकल्प लेकर यहाँ से जायेगें तो अवश्य वे जीवन में सफल होगें. आज के युवा पीढ़ियों में भटकाव आ गया हैं. इसके लिए उन्हें जागरूक होने की जरूरत है. जिसमें इस विद्यालय के प्रबंधन का बहुत बड़ा योगदान है. बच्चों में अनुशासन और बेहतर शिक्षा के साथ साथ नैतिकता की शिक्षा भी जरुरी है.

इस मौके पर विद्यालय द्वारा आयोजित मैथ ओलंपियड में सफल छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया. वहीं छात्र-छात्राओं को विदाई देते हुए विद्यालय की प्राचार्य रुबीना निशांत ने बताया कि विद्यालय की वर्षों से परंपरा है कि जब बच्चों को विदाई दी जाए तो उन्हें अच्छे इंसान बनने, जीवन में नशा ना करने और महिलाओं किशोरियों और बड़ों के सम्मान का संकल्प दिलाया जाता है, ताकि वे संकल्प के सहारे अपनी जीवन के लक्ष्य को प्राप्त कर सकें. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.