Abhi Bharat

सीवान : रन फॉर पीस के तहत मंगलवार को दौड़ेगा पूरा शहर, डीएम-एसपी के साथ सड़क पर निकलेगी आम जनता

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में राज्य स्तर पर 22 फरवरी से आयोजित पुलिस सप्ताह के अंतिम दिन यानी मंगलवार को नगर में रन फ़ॉर पीस का आयोजन किया जाएगा. जिसमे डीएम महेंद्र कुमार व एसपी नवीन चंद्र झा समेत प्रशासनिक व पुलिस अमला के साथ आम जनता शिरकत करेगी. यह दौड़ सुबह साढ़े छ: बजे पुलिस लाइन से शुरू होकर बबुनिया होकर गुजरेगी.

सीवान के एसपी नवीन चन्द्र झा ने बताया कि इस आयोजन में स्कूली बच्चों समेत आम जनता भाग ले सकती है. इसमें जिला प्रशासन के साथ ही महिला और पुरूष पुलिस बल शामिल होंगे. यह आयोजन पुलिस सप्ताह के तत्व रन फ़ॉर यूनिटी कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है.

 

उन्होंने कहा कि अमन चैन की स्थापना और उसे बनाये रखने में सबके सहयोग की बात आगे रखने व समाज में मैसेज के लिए यह आयोजन किया जा रहा है. इसमें शामिल होने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा. साथ ही शामिल लोगों को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा. एसपी ने आम जनता से इस आयोजन में शामिल होने की अपील की है.

 

वहीं एएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि 27 फरवरी तक पुलिस सप्ताह का आयोजन किया जाना है. जिसमे 22 को राज्य स्तर आयोजन किया जाना है. इसके तहत पुलिस विभाग द्वारा सदभावना दौड़, पेंटिंग, नशा मुक्ति पर कार्यक्रम आदि का आयोजन किया जाएगा. बता दें कि इस आयोजन की शुरुआत 22 से पुलिस ध्वजारोहण के साथ हुआ था. शनिवार को पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था.

You might also like

Comments are closed.