Abhi Bharat

बेगूसराय : छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई और अभाविप के छात्र आपस में भीड़े

पिंकल कुमार

बेगूसराय में रविवार को छात्र संघ के चुनाव को लेकर शहर के सभी केंद्रों पर गहमा गहमी की स्थिति बनी रही. नगर थाना क्षेत्र के जीडी कॉलेज के पास एनएसयूआई और अभाविप के छात्र उस समय एक दूसरे से भिड़ गए जब दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर बोगस वोटिंग करने आरोप लगाया. मामला बिगड़ता देख कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी.

बता दें कि बेगूसराय में पांचों अंगीभूत कॉलेजों में छात्र संघ का चुनाव कराया जा रहा है. छात्रों के मतदान के लिए जिले में इन पांचों कॉलेजों मे 33 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. वोटिंग सुबह आठ बजे से ही जारी रही. लेकिन स्थिति उस समय बिगड़ गयी जब एनएसयूआई और अभाविप के छात्र एक दूसरे के सामने आ गए. दोनों गुटों ने एक दूसरे पर बोगस वोटिंग करने का आरोप लगाया और झड़प करने लगे. थोड़ी ही देर में स्थिति गंभीर हो गयी. मामला बिगड़ता देख तुरंत कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को शांत कराने की कोशिश की.

गौरतलब है कि 39 हजार 566 छात्र-छात्राएं कुल 191 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करेंगे. इसके लिए सुबह आठ बजे से ही मतदान जारी है. चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मौके पर पहुंचकर एडिशनल एसपी मिथिलेश कुमार एवं सदर एसडीओ जनार्दन कुमार एवं रतनपुर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार ने दोनों पक्षों के छात्रों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.

You might also like

Comments are closed.