Abhi Bharat

प्रेरणा : सीवान ब्लड डोनर क्लब ने जरुरतमंदों के बीच किया कंबल का वितरण

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में सोमवार को नये वर्ष की प्रथम रात्रि को जब आम लोग इस कड़ाके की ठंड में अपने-अपने घरों में रजाई व कंबल में दुबके हुए थे. ठीक उसी वक्त सीवान शहर में के कुछ सेवाभावी युवको की टोली सीवान ब्लड डोनर क्लब के तत्वावधान में शहर की सड़कों पर जरूरतमंदों को तलाश कर के उन्हे ठंड से बचने के लिए कंबल दे रहें थें. सीवान के इन युवाओ ने ठंड की प्रवाह किए बिना पुरे शहर में घुमघुम कर लगभग एक सौ दस जरूरतमंदों को ठंडी से बचने के लिए कंबल उपलब्ध कराया. युवाओ के इस टीम का नेतृत्व सीवान ब्लड डोनर क्लब के संयोजक नीलेश वर्मा नील ने किया.

बता दें कि ब्लड डोनर क्लब के इस अभियान की शुरुआत सोमवार को देर संध्या शहर के जेपी चौक पर लोकनायक के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर के किया गया. उसके बाद क्लब के सदस्यों ने अस्पताल रोड, स्टेशन रोड, थाना रोड व गोपालगंज मोड़ के आसपास जाकर जरूरतमंदों को तलाश कर के उन्हे ठंड से बचने के लिए कंबल दिया. क्लब के संयोजक ने बताया कि यह अभियान अभी जारी रहेगा. जल्द ही क्लब के सदस्य शहर में पुराने गर्म कपड़ो को संग्रह कर के जरूरतमंदों तक पहुंचाने का काम करेगें. निलेश वर्मा ने कहा कि इस कड़कड़ाती ठंड में इन कंबलों से गरीबों व जरूरतमंदों को राहत मिलेगी. गरीबों की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है. उन्होंने कहा कि क्लब के सदस्य अपनी आमदनी का कुछ  फीसदी पैसा समाजसेवा के कार्य में खर्च करते है. वहीँ उन्होंने समाज में सक्षम व्यक्ति को गरीबों के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहने और सहायता करने की अपील की.

इस मौके पर नवीन सिंह परमार, सतीश पाण्डेय, धर्मेंद्र पर्वत, राजेश प्रसाद, पंकज गुप्ता, संदीप तुलस्यान, संदीप पंसारी, अमित सोनी, अमित कुमार, अमन कुमार, पुनीत सिंह, सुमन यादव, भास्कर रंजन, सुधीर सिंह, आकाश कुमार, राजेश तिवारी, नीरज गुप्ता, नीलेश वर्मा व प्रशांत कुमार समेत ब्लड डोनर क्लब के दर्जनो सदस्य उपस्थित रहें.

You might also like

Comments are closed.