Abhi Bharat

सीवान : लायंस क्लब, लायंस क्लब वैदेही और लियो क्लब का संयुक्त रूप से इंस्टालेशन सेरेमनी आयोजित

सीवान || शहर के होटल सफायर इन में रविवार को लायंस क्लब, सीवान, लायंस क्लब वैदेही सीवान और लियो क्लब के नवीन पदाधिकारियों का संयुक्त इंस्टालेशन सेरेमनी उल्लासपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि लायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन प्रदीप खेतान रहें. वहीं लायंस क्लब सीवान का बेहद प्रतिष्ठित डॉक्टर बृजेश डॉक्टर वाहिद सद्भावना पुरस्कार नटराज आर्ट्स के प्रसिद्ध चित्रकार कमल किशोर को दिया गया. जबकि लायंस ऑफ द ईयर अवॉर्ड लायन सगीर आलम और अंजना शेखर को दिया गया। लायंस क्लब सीवान का स्पेशल एप्रिसिएशन अवॉर्ड लायन जाकिर अहमद और लायन ख़ालिद मोहम्मद को दिया गया. अधिष्ठापन समारोह में लायंस क्लब सीवान, लायंस क्लब वैदेही और लियो क्लब के सभी सदस्य मौजूद रहें.

चार्टर प्रेसिडेंट डॉक्टर एमडी शादाब ने बताया कि इसके तहत 11 हजार रुपए की राशि भी दी जाएगी. लायंस ऑफ द ईयर का सम्मान लायन सगीर आलम को दिया गया. वहीं मास्टर ऑफ सेरेमनी लायन अरविंद पाठक रहे. लायंस क्लब ऑफ सीवान के प्रेसिडेंट लायन विकास सोमानी ने बेल बजाकर मीटिंग को कॉल किया. बता दें कि कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई. वहीं इवोकेशन, फ्लैग सैल्यूटेशन के साथ विश्व शांति के लिए कामना की गई. राष्ट्रगान के बाद स्वागत भाषण लायन डॉक्टर गणेश दत्त पाठक ने दिया. वहीं इंडक्टिंग ऑफिसर पीडीजी लायन डॉक्टर अमिताभ चौधरी ने नवीन सदस्यों को सदस्यता दिलाई. इंस्टॉलिंग ऑफिसर वीडीजी 1 लायन संगीता नंदा ने लायंस क्लब सिवान के प्रेसिडेंट लायन विकास सोमानी, सेक्रेटरी लायन डॉक्टर शबीना जावेद, ट्रेजरर लायन रंजन दास, वाइस प्रेसिडेंट लायन डॉक्टर आसिफ हुसैन, ज्वाइंट सेक्रेटरी लायन उमैर फरीद, डायरेक्टर के पद पर एमजेएफ लायन डॉक्टर रूपेश कुमार, लायन धरम कुमार, लायन सगीर आलम, लायंस क्लब वैदेही की प्रेसिडेंट लायन मोनिका शेखर, सेक्रेटरी लायन नाजिया शादाब, ट्रेजरर लायन दीप शिखा दास, लियो क्लब के प्रेसिडेंट चंदन कुमार, सेक्रेटरी शानू कुमार, ट्रेजरर प्रीतम कुमार को सेवा कार्यों के नेतृत्व के लिए शपथ ग्रहण कराया और उनके दायित्वों के बारे में विस्तार से बताया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वीडीजी 1 लायन संगीता नंदा ने कहा कि वर्तमान समय में मानसिक तनाव अवसाद से हर उम्र के लोग प्रभावित हो रहे हैं. इस शब्द संदर्भ में जागरूकता के प्रसार की आवश्यकता है.

अपने संबोधन में वीडीजी 2 लायन अविनाश कुमार ने कहा कि लायंस क्लब सिवान सामुदायिक सेवा में सराहनीय योगदान कर रहा है. हम क्लब को हर संभव सहायता और सहयोग प्रदान करते रहेंगे. पीडीजी लायन प्रकाश नंदा ने कहा कि सोशल वेलफेयर के साथ सोशल वर्क भी जरूरी है. अभी आम जन के मानसिक सशक्तिकरण पर भी ध्यान देने की दरकार है, जिसके लिए लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 322 ई विशेष प्रयास करने जा रहा है. मुख्य अतिथि के तौर पर अधिष्ठापन समारोह को संबोधित करते हुए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन प्रदीप खेतान ने कहा कि लायंस क्लब सीवान ने डायलिसिस सेंटर के लिए और मशीनों का मांग किया है. इसके लिए हम प्रयास करेंगे. सामुदायिक सेवा में हर स्तर पर समर्पित सहयोग के माध्यम से हम समाज में स्तरीय परिवर्तन ला सकते हैं. लायनवाद की विचारधारा का मूल आधार ही आपसी सहयोग, पीड़ित मानवता की सेवा है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply