नालंदा : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं की मैराथन दौड़ आयोजित

प्रणय राज
https://youtu.be/-En_umaci14
बिहारशरीफ के आई एम ए भवन से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शुक्रवार को इनरव्हील क्लब द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. दौड़ को विधान पार्षद रीना यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
बता दें कि दौड़ आइएमए भवन से निकल कर पूरे शहर का भ्रमण करते हुए कारगिल चौक पहुंचा. इस मौके पर विधान पार्षद रीना यादव ने अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर क्लब की सभी सदस्यों को अपनी ओर से बधाई दी. वहीं प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉक्टर सुनीति सिन्हा ने कहा कि आज समाज में महिला और पुरुष के रिश्ते बैलेंस नहीं है जिसके कारण आए दिन पति पत्नी के बीच विवाद उत्पन्न होते रहते हैं जिससे उनका दांपत्य जीवन नर्क हो जाता है.
ऐसे परिवेश में पुरुष और महिलाओं का बैलेंस हर तबके के हर समाज के लोगों में हो इसी सोच के तहत इस दौड़ के माध्यम से यह एक मैसेज दिया जा रहा है कि महिला और पुरुष दोनों के रिश्ते हर स्थिति में बराबर हो और अगर यह बराबर नहीं रहेंगे तो समाज का देश का दुनिया का कल्याण नहीं हो सकता.
Comments are closed.