झारखण्ड में भूख से हो रही मौत के विरोध में कांग्रेस ने रामगढ़ में दिया धरना
खालिद अनवर
रामगढ़ में सोमवार को झारखण्ड में हो रहे भूख से मौत के विरोध में कोंग्रेस पार्टी द्वारा एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. जिसके तहत रामगढ के सुभाष चौक पर कांग्रेस नेताओं ने धरना देते हुए राज्य व केंद्र सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.
बता दें कि इन दिनों झारखण्ड में भूख से हो रहे मौत के मामले को लेकर कोंग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी के नेतृत्व में रामगढ जिले के सुभाष चोक के समीप एक दिवसीय धरना दिया. धरने के माध्यम से जिला अध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी ने राज्य सरकार पे निसाना साधते हुए कहा के झारखण्ड में बीजेपी की सरकार से जनता त्राहिमाम है. उन्होंने कहा कि लोग भूख से मर रहे है और सरकार कुम्भकर्णी नींद में सोयी हुई है. अगर समय रहते सरकार नींद से नहीं जागी तो कोंग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक उग्र आंदोलन भी करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार के गलत नीतियों को जनता समझ चुकी है और आने वाले समय में जनता इसका जवाब जरूर देगी.
इस धरने में कोंग्रेस पार्टी के सभी नेताओं समेत सैकड़ों कार्यकर्त्ता मौके पर उपस्थित रहें.
Comments are closed.