गढ़वा : बाइक सवार की गोली मारकर हत्या

संजय पांडेय
झारखंड के गढ़वा में मेराल थाना क्षेत्र के बाना स्वास्थ्य उपकेंद्र के समीप सुनसान कच्ची सड़क पर डंडाई से आ रहे मोटरसाइकिल सवार मेराल प्रखंड के बौराहा गांव निवासी रामजी महतो 50 वर्षीय को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना दोपहर करीब ढाई बजे की बताई जा रही है. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी संदीप कुमार गुप्ता इस्पेक्टर संदीप रंजन थाना प्रभारी धनंजय प्रजापति दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. वहीं डीएसपी ने बताया कि अपराधी कितना भी शातिर हो उसे सलाखों के पीछे जल्द लाया जाएगा.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक डंडई से अपनी मोटरसाइकिल से JH 14 D 7750 से वापस लौट रहे थे. इसी बीच घात लगाए अपाची मोटरसाइकिल से तीन अपराधी ने नजदीक से गोली मार मृतक के सीने में लगी और घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रखंड प्रमुख विकास सिंह कुशवाहा, डॉ लाल मोहन आदी लोगो ने पुलिस पदाधिकारी से घटना का उदभेदन जल्द से जल्द करने की मांग करते हुए मृतक के परीजन को सुरक्षा एंव मुआवजा की मांग की है.
Comments are closed.