Abhi Bharat

मोतिहारी : 24 घंटे के अंदर तीन कुख्यात अपराधी हथियार सहित गिरफ्तार

एम के सिंह

पूर्वी चंपारण पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बीते चौबीस घंटे में पुलिस ने तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों की गिरफ्तारी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से हुई है. दोनों चंपारण जिले में आतंक का पर्याय बने कुख्यात मुखी सहनी को पहाड़पुर से गिरफ्तार किया गया है. हत्या, लूट एवं रंगदारी के मामले में वांटेड भोला कुमार की गिरफ्तारी मोतिहारी शहर के बलुआ टाल से हुई है. उधर चंपारण के नेपाल सीमावर्ती इलाके में बिहार सहित नेपाल पुलिस के लिए सरदर्द बने कुख्यात नेक मोहम्मद को पुलिस ने रामगढ़वा थाने के पीपरपाती चौक के समीप से धर दबोचा है.

सीमाई क्षेत्रों के आतंक नेक मोहम्मद के विरुद्ध पूर्वी चंपारण के रक्सौल, रामगढ़वा, आदापुर, रक्सौल रेल थाना के अलावें पड़ोसी देश नेपाल में हत्या, रंगदारी व मादक पदार्थो की तस्करी के करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं. पहाड़पुर थाने के इनरवाभार से गिरफ्तार कुख्यात मुखी सहनी पूर्वी व पश्चिमी चम्पारण जिले के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक हत्या, लूट, रंगदारी व आर्म्स एक्ट के मामले में आरोपी है. मोतिहारी नगर थाने के बलुआ टाल मोहल्ले से गिरफ्तार भोला कुमार कुशवाहा उर्फ विजय पर जिले के पलनवा, कल्याणपुर, छतौनी, पकड़ीदयाल, कोटवा सहित नगर थाने में हत्या, रंगदारी व लूट के आठ मामले दर्ज हैं.

जिले के पुलिस कप्तान उपेन्द्र कुमार शर्मा ने मिडिया को बताया कि चौबीस घंटे के अंदर तीनों कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. एसपी के अनुसार नेक मोहम्मद के पास से चार किलो चरस, देसी कट्टा व तीन कारतूस बरामद किया गया हैं. मोतिहारी शहर के बलुआ टाल से गिरफ्तार भोला के पास से पिस्टल, मैगजीन व पांच कारतूस बरामद हुआ है. तीनों कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी से पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण जिले में अपराध का ग्राफ नीचे गिरने की उम्मीद बढ़ गयी है.

You might also like

Comments are closed.