चाईबासा : हाई टेंशन तार की चपेट में आने से युवक झुलसा, स्थिति नाजुक

चाईबासा में रविवार को हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक 25 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना जगन्नाथपुर-हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के सिमांकन में पड़ने वाले दामोदरपुर गांव की है. घायल का नाम रोया सिंकू है.
इस सबंध में मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले दमोदरपुर गांव स्थित दामोदरपुर फुटबऑल मैदान से एक ट्रैक्टर में जलावन के लिए कच्ची लकड़ी लाया गई थी. जिसे उतारकर अपने घर के आंगन में रखने के दौरान रोया सिंकू वर्षो पुराने ग्यारह हजार हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया.
करंट लगने से उसके पेट और कमर के नीचे का भाग बुरी तरह से झुलस गया. जिसके बाद उसे जगन्नाथपुर सीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सक दीपक कुमार ने उसकी स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. फिलवक्त, उसकी स्थित नाजुक बनी हुई है.
Comments are closed.