Abhi Bharat

कैमूर : मानव श्रृंखला के इतिहास रचने में भागीदार बने जिलेवासी

बिहार के मानव श्रृंखला का इतिहास रचने में कैमूर जिला और जिलेवासी भी भागीदारी बने. रविवार को पूर्व निर्धारित राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत यहां303 किलोमित्र लम्बी मानव श्रृंखला बनाई गई.

बता दें कि कैमूर में बने मानव श्रृंखला की सीमा राज्य के तीन जिलों और उत्तर प्रदेश के बोर्डर तक रही. इस मानव श्रृंखला में आठ लाख लोगो ने भाग लिया. जगरूकता अभियान के गाने पर जिले के डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी और एसपी दिलनवाज़ अहमद काफी खुश नजर आए. मानव श्रृंखला जिले के एनएच-2 सहित सभी मुख्य पथों पर बनाई गयी.

मानव श्रृंखला में स्कूली बच्चे, राजनीतिक दल, सभी विभाग के कर्मी हाथ-में हाथ डाल कर खड़े रहे. कैमूर डीएम और एसपी ने खुद भभुआ के एकता चौक पर कतार में लगे रहें. वहीं बच्चियों ने दहेज को समाज और घर-परिवार के लिए कलंक बताते हुए उसे बंद करने की मांग की. बच्चियों ने कहा कि लोग झूंठ बोलते है कि दहेज बंद है, दहेज हर घर में लिया-दिया जा रहा है, सिर्फ मानव श्रृंखला में लोग यूंही अजर लग जाते है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.