चाईबासा : महिला ने एक पैर वाले बच्चे को दिया जन्म, पूरे इलाके में बना चर्चा का विषय
चाईबासा में हाटगमारिया प्रखंड के सिंद्रिगौरी पंचायत के बलांडिया ग्राम के कदल साई के एक गरीब परिवार के राजकुमार लागुरी की पत्नी ने एक पैर वाले बच्चे को जन्म दिया है. जिसकी चर्चा पूरे इलाके में है. हालांकि बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है और परिजन इस ईश्वर की देन मान अपना सौभाग्य बता रहें हैं.
बता दें कि बुधवार रात को जन्मे वह बच्चा कोख से ही एक पैर वाला है. बच्चा के जन्म लेने से पिता राजकुमार लागुरी कहते हैं कि ईश्वरी वरदान है और प्रकृति की देन जो मुझे सौभाग्य से मिला है. लोग कहते हैं जन्म से ही अपनी भाग्य लेकर आते हैं उसे कोई नहीं काट सकता. ऐसा एक पैर के स्वस्थ बच्चा जन्म लेना भी ईश्वर की लीला कहा जा सकता है उसे निभाना ही आवश्यक माना जाता है.
वहीं इसकी चर्चा गांव-गांव में इन दिनों होने लगी है कि गरीब परिवार में संयोग से ऐसा बच्चा जन्म लिया है. उसके पालन पोषण करने में भले ही दिक्कतें आएगी, वह सरकारी सुविधा अनुसार उसे दिलाया जाना चाहिए ताकि वह स्वस्थ जच्चा बच्चा को सुरक्षित रखा जा सके. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.