Abhi Bharat

चाईबासा : जगन्नाथपुर प्रखंड मुख्यालय के कलैया पंचायत के सड़क की हालत जर्जर, ग्रामीण परेशान

चाईबासा पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर अनुमंडल मुख्यालय अंतर्गत पड़ने वाले कलैया पंचायत में अवस्थित टीडीपिएल, सीटीएस व टीएमएम क्रशर संचालक इन क्षैत्रों से गाढ़ी कमाई कर ले जाते है, लेकिन इन क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को ना बेहतर सड़क है और ना स्वच्छ पानी और ना ही बेहतर स्वास्थय जांच की सुविधा है.

बता दें कि यदि तीनों क्रशर के संचालक द्वारा सीएसआर मद के रूपये बदहाल सड़क पर खर्च कर दें और स्वच्छ पानी की सुविधा बहाल करा दें तो ग्रामीणों का भाग्य सुधर जायेगा, लेकिन ऐसा नहीं होता है. अब ग्रामीण कहने लगे है कि क्रशर लगाने के पहले क्रशर संचालक ग्रामीणों को झूठा सपना दिखाकर जमीन ले लेते है और अपना कारोबार जमा लेते हैं और हम लोगों को ठेगा दिखा देते हैं.

मालूम हो कि कलैया पंचायत में हरिजन बस्ती, मुर्गा दिघिया, पचाईसाई होते हुए गढ़ासाई जाने वाली सड़क में ए- एक, डेढ़ फिट गड्डा हो गया है और जाड़ा हो या गर्मी गड्ढों में पानी भरा रहता है. वहीं पूर्ती दिघिया की सड़को का भी यही हाल है. जबकि उक्त सड़कौ पर क्रसर से हर दिन दो सौ से अधीक हाईवा, टेलर आदी बड़े वाहनों का आवागमन होता है और क्रसर मालिक लाखों करोड़ो कमा ले जाते है. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.