चाईबासा : टाटा मैजिक ने दो स्कूली बच्चों को कुचला, दोनों की हालत गंभीर

चाईबासा से बड़ी खबर है. जहां जगन्नाथपुर थाना के कंदरकोड़ा चौक के पास एक टाटा मैजिक गाड़ी ने दो स्कूली छात्रों को कुचल दिया, जिससे दोनो बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए. वहीं स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनो बच्चों को इलाज के लिए चंपुआ अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान एक बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए कटक रेफर कर दिया गया.
वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जैंतगढ़-मझगांव मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सूचना पाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार और थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने घटनास्थल पर पहुंच कर जाम कर रहे लोगों को समझा बुझा कर जाम खुलवाया
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोंदोरकोडा में छुट्टी होने के बाद सड़क पार करते अपने घर की ओर तुरली गांव जा रहे थे. इसी दौरान मझगांव की ओर से एक टाटा मैजिक धान लेकर जैंतगढ़ बेचने आ रहा था. रास्ता पार करने के क्रम में टाटा मैजिक ने दोनों बच्चे को धक्का मार दिया. साथ ही बचाने के क्रम में टाटा मैजिक खेत की ओर उतर गया. धक्का लगने से दोनों बच्चे छिटक कर दूर गिर गए. जिससे दोनों बच्चों का गंभीर रूप से घायल हो गये. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.