चाईबासा : जनजागरण अभियान हुआ सफल, प्रभावित 22 गांवों के रैयत लोग आंदोलन को तैयार
चाईबासा में ईचा खरकाई कुजू नदी के कैचमेंट एरिया में अतिक्रमण कर गार्डवाल घेराबंदी मामले पर चढ़ाई पीड़ इलाका के गांव-गांव में जनजागरण अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.
इसके दूसरे दिन मंगलवार को चढ़ाई पीड़ इलाका के मानकी और मुंडारी की विशेष बैठक कातिगुटू गांव में हुई. इस बैठक में चाईबासा के विधायक दीपक बिरुवा भी शामिल हुए. बैठक में मानकी सिद्धेश्वर डुबराज तियू ने कहा कि जनजागरण अभियान चलाए जाने से मेसर्स एस आर रुंगटा स्पंज आयरन प्लांट और नदी के कैचमेंट एरिया में अतिक्रमण कर घेराबंदी होने से प्रभावित गांव के लोग जन आंदोलन के लिए एकजुट एवं तैयार हैं. बैठक में आगामी रणनीति पर विचार विमर्श कर आंदोलन की रुपरेखा तैयार की गई. चढ़ाई पीड़ इलाका के प्रभावित 22 गांव के रैयत लोग आंदोलित हो रहे हैं.
बैठक में सिंदरी मुंडा विजय सिंह तियू, गाईसुटी मुंडा सुरजीत सिंह सामड, टंगराई मुंडा विजय सिंह कुदादा, बादुड़ी मुंडा अरदन कुदादा, चिमीहातु मुंडा लंकेश्वर कुदादा, उलीहातु मुंडा सुरेश बिरुली के अलावा मुखिया मंगल सिंह तियू, झामुमो नेता सतीश सुंडी, मानकी देवगम, मन्नाराम कुदादा, विजेंद्र कुदादा, तुराम कुदादा, विपरल पूर्ति, प्रधान देवगम आदि मौजूद थे. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.