चाईबासा : जगन्नाथपुर में आठ ट्रैक्टर बालू व चिप्स लदे एक डंफर को पुलिस ने किया जब्त
चाईबासा से बड़ी खबर है, जहां अवैध बालू उत्खन्न करने वाले बालू माफियाओं के विरुद्ध जगन्नाथपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई करते हुए कांगिरा नदी के बालू घाट से आठ ट्रक्टर व एक चिप्स लदे डंफर को जब्त किया है.
बता दें कि पश्चिमी सिंहभूम जिला के जगन्नाथपुर थाना के कंगिरा नदी बालू घाट पर पुलिस और खनन विभाग ने संयुक्त रूप से छापा मारा, जिसमें मौके से अवैध बालू उत्खनन कर बालू लोड कर रहे आठ ट्रैक्टर को जब्त किया गया. हालांकि पुलिस को आते देख कर सभी बालू तस्कर और ट्रैक्टर चालक और मजदूर भागने में सफल हो गए. वहीं बालू घाट से लौटने के क्रम में मुंडई चौक के पास अवैध चिप्स लदा एक डंफर को पुलिस पकडा.
जगन्नाथपुर डीएसपी प्रदीप उरांव ने बताया कि झारखंड में बालू उत्खनन पर रोक के बावजूद उडीसा के कुछ बालू तस्कर जिले के बालू तस्करों के साथ मिल कर अवैध उत्खनन कर रहे हैं, जिसकी सूचना पर छापामारी की गई थी. सभी ट्रैक्टर मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें कई क्योंझर जिले के हैं. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.