चाईबासा : सड़क दुर्घटना में पंचायत समिति सदस्य की मौत

चाईबासा से बड़ी खबर है, जहां शुक्रवार को चाईबासा- सरायकेला मुख्य मार्ग में घाघरी गांव के पास एक ट्रक व स्कूटी के बीच हुई भीड़त में दोपाई पंचायत समिति के सदस्य लीलमुनि तियु की मौत हो गई.
बताया जाता है कि यह हादसा उस समय हुआ जब लालमुनि तियु खूंटपानी प्रखंड कार्यालय से अपने गांव लौट रहे थे. मृतक लीलमुनि तियू दोपाई पंचायत के पंचायत समिति सदस्य थे. स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रक व स्कूटी में सीधी भिड़ंत होने के कारण घटना घटी.
वहीं घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक चालक की जमकर धुनाई कर दी और अस्पताल में भी बवाल काटा. ट्रक चालक की भी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.