Abhi Bharat

चाईबासा : नक्सलियों नें उड़ायी रेल पटरी, नक्सली बैनर छोड़ा

चाईबासा से बड़ी खबर है, जहां देशव्यापी किसान आंदोलन तथा विभिन्न जनसंघर्षो पर राजकीय दमन के खिलाफ पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सोमवार यानी 26 अप्रैल को भारत बंद को सफल बनाने के लिए रविवार-सोमवार मध्य रात्री भाकपा माओवादियों द्वारा हावड़ा मुबंई मुख्य रेल मार्ग के चक्रधरपुर रेल मंडल में पड़ने वाली लोटापहाड़ सोनुवा स्टेशन के बीच अप लाईन किमी 322/17 के पास एक मीटर रेल पटरी उड़ा दिया गया. इस घटना के कारण उक्त मार्ग से ट्रेनों का परिचालन पुरी बाधित हो गई है और ट्रेनें जहां तहां रोक दी गई है. घटना करिब दो से ढाई बजे रात्री की है. नक्सलियों द्वारा अप लाइन उड़ाया गया है.

बता दें कि कई वर्षो बाद एक बार फिर नक्सलियों द्वारा रेल पटरी को निशाना बनाया गया है, ताकि सीधे-सीधे केंद्र सरकार को नुकसान पहुंचे. हालांकि घटना के समय कोई एक्सप्रेस या मालगाड़ी का आवागमन नहीं हो रहा था, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. वहीं घटना के अंजाम देने के बाद नक्सलियों नें रेल पटरी पर पोस्टर बैनर भी छोड़ गये है. इधर घटना की सुचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल व स्थानिय पुलिस घटना स्थल पहूंच कर मामले की जांच में जुट गये हैं.

मिली सूचना से पता चलता है कि ऑन 26.04.2021 को ट्रेन के एलपी द्वारा लोटापहर-सोनुआ रेलवे स्टेशन के बीच Km.no.322 / 15A पर माओवादी के द्वारा पोस्टर बैनर / पोस्टर देखा गया था। वही 02280 अप लाईन के पोल संख्या भी किमी नं 322 / 19-17 ट्रेन का परिचालन रोक दिया गया है. पिछले चार दिन पूर्व ही नक्सलियों नें इस क्षेत्र में पोस्टर बाजी कर अपनी मंशा को जगजाहीर करते हुए केंद्र सरकार के विरुद्ध अपना विरोध प्रदर्शन जारी की थी. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.