चाईबासा : नोवामुंडी प्रादेशिक वन क्षेत्र में हो रहा है केंदु पत्ती का अवैध संग्रहण
चाईबासा में नोवामुंडी प्रादेशिक वन क्षेत्र के अंतर्गत अवैध रुप से केंदु पत्ती का संग्रहण किया जा रहा है. आदिवासी हो समाज महासभा के केंद्रीय समिति सदस्य ने सोमवार को वन क्षेत्र पदाधिकारी लघु वन पदार्थ परियोजना प्रक्षेत्र चाईबासा को आवेदन सौंपा है.
बता दें कि आवेदन में कहा गया है कि सरकारी नियम के प्रावधान के अनुसार केंदु पत्ती संग्रहण के लिए टेंडर करायी जाती है, लेकिन इस बार नोवामुंडी प्रादेशित वन क्षेत्र में केंदु पत्ती संग्रहण के लिए कोई खरीददार नहीं मिलने के कारण वन विभाग की ओर से उक्त वन क्षेत्र की बिक्री नहीं हुई है. इसके बावजूद संतरा प्रादेशिक वन क्षेत्र के संवेदक घनश्याम गुप्ता, चाईबासा बड़ीबाजार निवासी इर्शाद खान उर्फ लालू, मदन राउत वन क्षेत्र पदाधिकारी नोवामुंडी प्रादेशिक वन क्षेत्र (प्रभार), फोरेस्टर लक्ष्मण प्रसाद के मिली भगत से पद व सरकारी तंत्र का गलत उपयोग करते हुए केंदु पत्ती संग्रहण के कार्य को अंजाम दिया जा रहा है. ग्रामीणों की शिकायत पर बुधवार को मैंने अपनी टीम के साथ क्षेत्रीय भ्रमण किया था. डुमरजोवा, बम्बासाई, जलडीहा, गितीकेंदु, कुंद्रीझोर, कीतांगतोंडांग, बुरुबोड़ता गांव जो कि नोवामुंडी प्रादेशिक वन क्षेत्र में पड़ता है. जहां संतरा वन क्षेत्र के संवेदक घनश्याम गुप्ता, चाईबासा बड़ीबाजार निवासी मो इर्शाद खान उर्फ लालू के द्वारा अवैध तरीके से केंदु पत्ती की संग्रहण करायी जा रहा है.
संग्रहण की देखरेख करने संवेदक घनश्याम गुप्ता, चाईबासा बड़ीबाजार निवासी मो इर्शाद खान उर्फ लालू नामक व्यक्ति के साथ वन क्षेत्र पदाधिकारी मदन राउत (प्रभार), फोरेस्टर लक्ष्मण प्रसाद के साथ सांठगांठ कर सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाने का कार्य किया जा रहै है. संग्रहण कार्य में कार्यरत मजदूरों को अपने अधिकारों से वंचित किया जा रहा है. बीड़ी पत्ता मजदूर कड़ी धूप में जंगल से तोड़कर लाते है. एक जगह संग्रहण करने के बाद चट्टा, केयरी या बंडल बनाया जाता है. इसके वावजूद निर्धारित मूल्य नहीं दी जाती है. लागुरी ने अवैध तरीके से केंदु पत्ती संग्रहण करने वाले घनश्याम गुप्ता व चाईबासा निवासी मो इर्शाद खान उर्फ लालू व दोषी सरकारी कर्मचारी पर भी कार्रवाई करते हुए मजदूरों को सरकार द्वारा निर्धारित मजदूरी दर भुगतान करने की मांग की है. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.