Abhi Bharat

चाईबासा : मंगला हाट बाजार में आग लगने से आठ दुकाने जलकर राख, लाखो का नुकसान

चाईबासा में रविवार की रात मंगला हाट अवस्थित बाजार में भीषण आग लग गई, जिससे आठ दुकानें जलकर खाक हो गई. इस आगजनी में लाखों का नुकसान हुआ है.

दुकानदारों का कहना है कि जब एक माह से दुकान बंद है और दुकान की बिजली कटी है तो यह आग कैसे लगी यह जांच का विषय है. इसमें प्रशासन को अपने स्तर से जांच करनी चाहिए कि आखिरकार जब दुकान बंद है और दुकान की बिजली कटी है तो फिर आग लगने का कारण क्या है. क्योंकि आए दिन मंगला हाट में आगजनी की घटना होती रहती है. जिसमें वहां के दुकानदारों को काफी नुकसान होता है.

बता दें कि चाईबासा के मंगला हाट में जूते-चप्पल, कपड़े व मनिहारी आदि की दुकानें हैं. दो वर्ष पहले भी इस तरह की घटना हुई थी. जिसमें दर्जनों दुकानें जलकर राख हो गई थी. उस वक्त भी कहा गया था कि यह शॉर्ट-सर्किट का मामला है, मगर आज की घटना में दुकानदार यह मानने को तैयार नहीं है कि यह शॉर्ट-सर्किट का मामला है इसलिए दुकानदारों ने प्रशासन से मांग की है कि वह अपने स्तर से इसकी जांच कराएं. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.