चाईबासा : नशे में छोटे भाई ने भाभी को छेड़ा तो बड़े भाई ने हत्या कर शव को दफनाया, पुलिस ने किया गिरफ्तार

चाईबासा से बड़ी खबर है, जहां पारिवारिक विवाद को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई की टांगी से मार कर हत्या दी और फिर रात के अंधेरे में शव को दफना भी दिया. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच लाश को क्रब से निकाल हत्यारोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया.

बता दें कि पश्चिमी हभूम जिले के मनोहरपुर थाना क्षेत्र के डिमबुली गांव में आपसी विवाद को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई की टांगी से मार कर हत्या कर दिया. फिर साक्ष्य छुपाने को लेकर जंगल में शव को दफनाने भी दिया. 42 वर्षीय मृतक का नाम सेलाई सुरीन है, वह डिमबुली के ऊपर टोला का रहने वाला हैं. घटना बीते रविवार की रात की हैं. जहां आपसी विवाद में सेलाई को उसके बड़े भाई 48 वर्षीय बीरू सुरीन ने लोहे का पाइप व टांगी से वार कर मौत के घाट उतार दिया.
इसके बाद सोमवार दिन भर शव को घर के कमरे में बंद करके रखा तथा घटना के 24 घंटे बाद सोमवार को रात 8 बजे शव को दफना दिया गया. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार को मनोहरपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही उसकी निशानदेही में घर से लगभग 50 मीटर दूर जंगल के समीप से उसका शव बरामद किया हैं. वहीं बीरू ने बताया कि सेलाई अक्सर घर मे नशे मे गाली-गलौज करता था तथा उसकी बीबी को छेड़ने की कोशिश करता था. बीरू की पत्नी सोमवारी ने भी बताया कि सेलाई अक्सर नशे में उसे छेड़ा करता था जिससे वह तंग आ गयी थी तब पति ने उसे रास्ते से हटाया. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.