Abhi Bharat

चाईबासा : नक्सलियों के विरुद्ध चल रहे ऑपरेशन में सीआरपीएफ ने किया 10 किलो का केन बम बरामद

चाईबासा पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंड़ा क्षेत्र में पड़ने वाले नक्सल प्रभावित जराईकेला थाना में सीआरपीएफ 174 के द्वारा नक्सलियों के मनसूबों पर पानी फेर दिया. रविवार को जिले के सारंड़ा क्षेत्र में पड़ने वाले जराईकेला थाना क्षेत्र के दीघा तिरिलपोसी मुख्यमार्ग के सड़क के बिचो बिच नक्सलियों नें पुलिस को बड़ी नुकसान पहूंचाने कि साजिश राची थी, लेकिन सीआरपीएफ 174 के एसी मनोज कुमार के नेतृत्व में चल रहे नक्सलियों के विरुद्ध सर्च अभियान के दौरान 10 किलो का केन बम पाया गया. जिसे त्वरित कार्रवाई करते हुए बम को उसी जगह विनिष्ट कर दिया गया.

मालूम हो पिछले दिनों राज्य के डीजीपी निरज कुमार सिन्हा के द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध बड़ी अभियान चलाने को लेकर सीआरपीएफ के साथ बैठक की गई थी और योजना बनाई गई थी।इसी योजना के तहत शायद नक्सलियों के विरुद्ध जराईकेला थाना क्षेत्र में सर्च अभियान चला रखा था. सर्च अभियान चलाते चलाते जैसे ही सारंडा के दीघा-तिरिलपोसी मुख्य सड़क पहूंचे तो सीआरपीएफ के एसी मनोज कुमार की नजर पड़ी और तुरंत उस क्षैत्र को घेरा बंदी करते हुए सड़क के बीच लगाया गया केन बम को नष्ट कर दिया गया. जिसके कारण सीआरपीएफ को सफलता मिली. सीआरपीएफ 174 /ई कंपनी ने सर्च अभियान के दौरान लगभग 10 केजी केन बम बरामद किया, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया.

बता दें कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले गितीलिपी मुख्यमार्ग में जिस तरह नक्सलियों द्वारा 11 फरवरी को पुलिस को उड़ाने के लिए भारी भरकम केन बम सड़क के बीचों बीच लगा रखा था. बताया जा रहा है कि भगवान का शुक्र था कि उस मार्ग से मौके पर कोई ग्रामीण या फिर बड़ी वाहन तथा पुलिस की वाहन नहीं गुजरी, वरना रविवार का दीन चाईबासा पुलिस के लिए गमगीन हो जाता. साथ ही सूचना है कि नक्सलियों द्वारा पुलिस को अपने रड़ार पर बना रखा है और मौके की ताख पर है, लेकिन सीआरपीएफ की पैनी नजर नक्सलियों के मनसूबों पर पानी फेर दे रही है. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.