Abhi Bharat

चाईबासा : झारखंड सरकार के मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के आकस्मिक निधन पर कांग्रेस द्वारा शोक सभा आयोजित

चाईबासा में सोमवार को झारखंड सरकार में मंत्री रहे हाजी हुसैन अंसारी के आकस्मिक निधन पर सांसद गीता कोड़ा एवं विधायक सोनाराम सिंकु जी की उपस्थिति में जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. साथ ही झारखंड आंदोलन में तथा झारखंड निर्माण में दिवंगत हाजी साहब की योगदान को भी याद किया गया.

इस अवसर पर सांसद ने कहा कि दिवंगत हाजी हुसैन अंसारी ना केवल अल्पसंख्यक के अपितु पूरे राज्य के नेता थे और जनता के बीच काफी लोकप्रिय रहे थे. उनका हम लोगों के बीच रिक्तता की भरपाई नहीं की जा सकती.

शोक सभा में मुख्य रूप से सांसद गीता कोड़ा, विधायक सोनाराम सिंकु, जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रंजन बोयपाई, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीनबंधु बोयपाई, कार्यकारी अध्यक्ष शिवकर बोयपाई, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष नीला नाग, एनएसयूआई कार्यकारी अध्यक्ष विवेक विशाल प्रधान, ओबीसी चेयरमैन चंद्रशेखर दास, सहकारिता विभाग के चेयरमैन नीरज झा, सन्नी संदीप देवगम, सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय, जितेंद्र नाथ ओझा, राजकुमार रजक, शंकर बिरूली, विश्वनाथ तामसोय, विकास वर्मा, राकेश सिंह, युवा कांग्रेस महासचिव गुलजार अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां विजय सामड, चंद्रमोहन गौड़, रामेश्वर वहांदा, मुकेश कुमार, बालेश्वर हेंब्रोम, मोहन हेमब्रम, नीति गोडसोरा, शकीला बानो, पूर्व जिप अध्यक्ष अनिता सुम्बरुई, मुखिया बालेमा कुई, निराकार बिरुआ, बामिया बारी, सुरेश सवैंया, बीएन पुरती, रवि कच्छप, नारायण निषाद, प्रितम बांकिरा, सरना बोयपाई, राजू कारवां एवं सुशील कुमार दास आदि उपस्थित थे. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.