Abhi Bharat

चाईबासा : परिवारिक विवाद को लेकर दो बच्चों समेत महिला की हत्या, पांच लोग गिरफ्तार

चाईबासा में हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के नुरदा गांव के अज्ञात अपराधियों द्वारा दो बच्चे और एक महिला की हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फेंकी गई लाश की गुत्थी एसपी आशुतोष शेखर द्वारा गठित किए गये एसआईटी के जांच दल के द्वारा महज 24 घंटे के अंदर सुलझा ली गई. वहीं इस हत्या में शामिल मृतका के देवर, भैसूर और चाचा ससुर समेत अन्य दो सहयोगी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

रविवार को पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शनिवार को समय करीब 07:00 बजे सुबह पूर्णचन्द्र इचागुटू, केन्दपोसी रेलवे स्टेशन मास्टर के द्वारा एक लिखित सूचना प्राप्त हुई कि हाटगम्हरिया थाना अन्तर्गत केन्दपोसी इलिगाढ़ा रेलवे फाटक के बीच डाउन लाईन KM 343/12- 14 ट्रैक में एक महिला एवं दो बच्चो का शव पड़ा हुआ है. इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जगन्नाथपुर के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची, जहां पर अज्ञात महिला एवं दो बच्चों का शव रेलवे ट्रेक पर पड़ा हुआ था. जिसे प्रथम दृष्टया से प्रतित हो रहा था कि किसी अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा हत्या कर रेलवे पटरी पर रख दिया गया है, ताकि घटना का स्वरुप ट्रेन से कट कर आत्महत्या करने का प्रतीत हो. तत्पश्चात विधिवत आवश्यक कारवाई करते हुए ग्रामीणों की मदद से मृतका के घर का सत्यापन किया गया, जहां पर मृतका की बेटी को उपस्थित पाया गया. उसे लेकर घटना स्थल लाकर शव का सत्यापन किया गया. जिसने शव की पहचान अपनी मां रोयवारी सिंकु, उम्र करीब 35 वर्ष, पति- बिनु सिंकु एवं अपनी भाई बहन के रुप में की. मृतका की बेटी से घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जिसके आधार पर पांच अभियुक्तों के विरुद्ध हाटगम्हरिया थाना कांड सं0- 04/24, धारा 302/201/34 भा0द0वि0 के अन्तर्गत दर्ज की गई.

घटना की संवेदनशीलता एवं गम्भीरता को देखते हुए त्वरित गति से कांड के उद्भेदन एवं विशेष अनुसंधान हेतु पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जगन्नाथपुर के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान दल (S.I.T) टीम का गठन किया गया. रविवार को S.I.T टीम के द्वारा वैज्ञानीक तरीके से अनुसंधान एवं छापामारी कर उक्त अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया. इनके स्वयं स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर एवं इनलोगो के निशान देही पर इस कांड में प्रयुक्त लाठी डंडा को जप्त किया गया. इस कांड के सभी अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में इस कांड को कारित करने का मुख्य कारण परिवारिक विवाद एवं इमली पेड़ के हिस्सेदारी को लेकर लठी-डंडा से मार कर हत्या करने की बात बतायी गई. सभी गिरफ्तार अभियुक्तो एवं मृतका एक ही खानदान के सदस्य है, जिसमे तीन अभियुक्त मृतका के देवर, एक अभियुक्त भैसूर तथा एक अभियुक्त चाचा ससूर है. जिन्हें अग्रतर कार्रवाई हेतु न्यायालय में उपास्थापन हेतु भेजा जा रहा है. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.