चाईबासा : सांसद गीता कोड़ा और विधायक सोनाराम सिंकु नें करीब 9 करोड़ की लागत से बनने वाली तीन सड़कों का किया शिलन्याश
चाईबासा में जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत पड़ने वाली नयागांव टोला राकासाई से करंजिया तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत विशेष मरम्मति कार्य का भूमिपूजन सांसद गीता कोड़ा एवं विधायक सोनाराम सिंकु ने द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.
मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद गीता कोड़ा ने ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण पूर्ण कराने का आह्वान किया. ठेकेदार एवं अभियंताओं के समक्ष कहा ग्रामीण निर्माण कार्य का निगरानी करे, सड़क बार बार नहीं बनता, निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो सुनिश्चित किया जाना चाहिए. वहीं दुसरी ओर जगन्नाथपुर प्रखंड के ग्राम जलडीहा से कुसमिता जाने वाले सड़क पर तीन किलोमीटर सड़क का मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत विशेष मरम्मति कार्य का भूमिपूजन सांसद गीता कोड़ा एवं विधायक सोनाराम सिंकु के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.
मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद गीता कोड़ा एवं विधायक सोनाराम सिंकु के द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच साड़ी धोती का भी वितरण किया गया. इन सड़को का निर्माण होने से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी तथा हिचकोले भी नहीं खाने पड़ेगें. वहीं ग्रामीणों नें सांसद व विधायक को साधुवाद दिया. तीनों सड़क का निर्माण कार्य 9 करोड़ की लागत से होगी.
मौके पर प्रखंड प्रमुख बुधराम पुरती,उप प्रमुख भारत गोप, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ललित दोराईबुरू, जय प्रकाश लागुरी, राजू गोप, गुरु चरण गोप, शैलेंद्र हेस्सा, करन तिरिया, मंगल तिरिया, अमित महापात्र,अमित गोप, बीरबल हेस्सा, बिक्रम हेम्ब्रम, संजय अंगरिया, वसंत गोप, सचिन सिंकु, सुशील हेस्सा, मोनु घटवारी, दिग्विजय सिंह, मोहन बोंबोंगा, मंगल कोड़ा, जुलियस हेम्ब्रम करंजिया मुखिया, उपस्थित थे. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.