Abhi Bharat

चाईबासा : प्रसूति प्रतीक्षालय का मंत्री जोबा मांझी ने किया उद्घाटन

चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम) में बंदगांव प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राज्य की महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री जोबा मांझी ने मानसी प्लस परियोजना तहत नवनिर्मित प्रसूति प्रतीक्षालय का फीता काटकर उद्घाटन किया.

बता दें कि मानसी प्लस परियोजना टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा सीएसआर माध्यम से जिले में संचालित की जा रही है. जिसका उद्देश्य जिला अंतर्गत मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम कर संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देना है. इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि प्रसूति प्रतीक्षालय के निर्माण से गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित किया जा सकेगा तथा इसका लाभ सुदूरवर्ती बंदगांव प्रखंड के दूरस्थ क्षेत्र में रहने वाली गर्भवती महिलाओं को भी मिलेगा.

मौके पर सिविल सर्जन-पश्चिमी सिंहभूम डॉ साहिर पाल, पोड़ाहाट-चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी रीना हंसदा, बंदगांव प्रखंड विकास पदाधिकारी नम्रता जोशी एवं टाटा स्टील फाउंडेशन से अनिल उरांव, तुलसी दास गणवीर, डॉ विशाल चंद्र, वेश बिरुली सहित अन्य उपस्थिति रहें. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.