चाईबासा : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की सामान्य स्नातक योग्यताधारी परियोगिता परीक्षा 2023 आयोजित
चाईबासा में रविवार को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी प्रतियोगिता परीक्षा-2023 आयोजित हुई. जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर और अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर संचालित गतिविधियों का निरीक्षण किया.
इस दौरान द्वय पदाधिकारी द्वारा केन्द्र अधीक्षक व केंद्र दण्डाधिकारी से परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की उपस्थिति व अनुपस्थित की जानकारी प्राप्त करते हुए उपलब्ध मूलभूत सुविधाएं, सुरक्षा दृष्टिकोण से लगाए गए सीसीटीवी कैमरा आदि के क्रियान्वयन का अवलोकन किया गया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा मांगीलाल रूंगटा प्लस टू उच्च विद्यालय- चाईबासा, महिला महाविद्यालय-चाईबासा एवं एसपीजी मिशन बालक उच्च विद्यालय-चाईबासा का दौरा किया गया.
इस क्रम में पदाधिकारियों द्वारा परीक्षा कार्य में संलग्न सभी केंद्र अधीक्षकों, दण्डाधिकारियों, उड़न दस्ता दल के दण्डाधिकारियों एवं पुलिस बल के जवानों आदि को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा कराने हेतु दिए गए दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने, साथ ही परीक्षा में शामिल सभी परीक्षार्थी का बायोमेट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.