Abhi Bharat

चाईबासा : मुठभेड़ में नक्सलियों को ढ़ेर करने वाले जवानों व अधिकारियों को डीजीपी ने किया सम्मानित

चाईबासा || जिले के गुवा थाना क्षेत्र स्थित लापुंगा जंगल में सुरक्षाबलों ने सोमवार को भाकपा माओवादी संगठन के पांच नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया था. इस घटना के एक दिन बाद मंगलवार को डीजीपी अजय कुमार सिंह चाईबासा पहुंचे, जहां पुलिस लाइन में आयोजित सम्मान समारोह में उन्होंने जवानों की हौसला अफजाई की और ऑपरेशन में शामिल सीआरपीएफ, कोबरा, जगुआर और जिला पुलिस के अधिकारियों और जवानों को डीजीपी अजय कुमार सिंह ने पुरस्कृत किया.

वहीं डीजीपी ने नक्सलियों से अपील किया कि वो हथियार छोड़कर मुख्य धारा में लौट आएं. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलता रहेगा. डीजीपी अजय कुमार सिंह ने कहा कि यह झारखंड पुलिस और जिला पुलिस के लिए बहुत बड़ी सफलता है. पिछले दो सालों से नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें पुलिस और सुरक्षाबलों को काफी सफलता मिल रही है. सीआरपीएफ, पुलिस, जगुआर, कोबरा द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाया जा रहा है. जब तक नक्सलियों का सफाया नहीं हो जाता. नक्सली या तो हिंसा का मार्ग, हथियार छोड़कर मुख्य धारा में शामिल हो अन्यथा ऐसे ही मारे जाएंगे. सुरक्षाबलों द्वारा मार गिराया जाएगा. डीजीपी ने कहा कि देश के अति नक्सल प्रभावित जिलों में झारखंड का चाईबासा 12 वां जिला है. उन्होंने बताया कि साल 2022 से अब तक कुल 17 कैंपों का निर्माण किया गया. कोल्हान और सारंडा क्षेत्र में साल 2022 से अबतक कुल 17 कैंपों का निर्माण किया गया है. सरजोमबुरु में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का तथाकथित ईआरबी मुख्यालय हुआ करता था. चाईबासा जिला में भाकपा माओवादी और पीएलएफआई के विरूद्ध साल 2022 से अब तक कुल 5972 अभियान संचालित किया गया है. अभियान के दौरान वर्ष 2022 से अबतक कुल 169 नक्सलियों (116 माओवादी/53 पीएलएफआई उग्रवादी) को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान मुठभेड़ के दौरान कुल छः नक्सलियों को मारा गया है. साथ हीं विभिन्न प्रकार के कुल 53 हथियार, 409 आईडी,167 स्पाइक होल बरामद किया गया. साथ ही 34 नक्सल कैंप को ध्वस्त किया गया.

इस मौके पर डीजीपी के साथ एडीजी ऑपरेशन संजय आनंद लाटकर, जोनल आईजी रांची अखिलेश झा, डीआईजी जगुआर इंद्रजीत महथा, डीआईजी ऑपरेशन एस कार्तिक, आईजी ऑपरेशन अमोल वेणुकांत होमकर, सीआरपीएफ के डीआईजी और एसपी आशुतोष शेखर मौजूद रहे. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply