चाईबासा : डीडीसी संदीप बक्सी का हुआ तबादला, संदीप कुमार मीना बने नये उपविकास आयुक्त
चाईबासा में झारखण्ड सरकार कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग द्वारा आज कई आईएएस जो अनुमंडलाधिकारी के पद पर पदस्थापित थे, की फेर बदल बड़े पैमाने पर की गई है. इसी फेरबदल के सूची में आखिरकार पश्चिमी सिंहभूम जिला के वर्तमान उपविकास आयुक्त डीडीसी संदीप बक्सी का भी तबादला हो गया है. हालांकि संदीप बक्सी को पदस्थापना के लिए फिलहाल प्रतिक्षा करनी होगी. वहीं चाईबासा को आईएएस संदीप कुमार मीना को पश्चिमी सिंहभूम जिला का नया उपविकास आयुक्त बनाया गया है.
बता दें कि संदीप कुमार मीना कोडरमा जिला के एसडीओ के रूप में पदस्थापित थे और अब चाईबासा के विकास का पहिया को बढ़ाने का कार्य की जिम्मेवारी लेगें.
जानें कौन कहां गये
झारखंड के कई आईएएस अफसरों का तबादला-पदस्थापन किया गया है. इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. इसके अनुसार, उत्कर्ष कुमार रांची सदर एसडीओ बने हैं. पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत आशीष गंगवार को अगले आदेश तक हुसैनाबाद एसडीओ (पलामू) के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है. श्रीकांत यशवत को जनजाति विकास अभिकरण खूंटी के पद पर पदस्थापित किया गया है. वहीं पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत विस्पुते अगले आदेश तक परियोजना निदेशक, समेकित पर अपने ही वेतनमान में नियुक्त एवं पदस्थापित रहेंगे. पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत ओम प्रकाश गुप्ता को अगले आदेश तक चास एसडीओ के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी, रांची सदर के पद पर पदस्थापित दीपक कुमार दूबे को स्थानान्तरित करते हुए अगले आदेश तक उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद, गिरिडीह के पद पर नियुक्त किया गया है. अनुमण्डल पदाधिकारी, चास, बोकारो के पद पर पदस्थापित दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, को स्थानान्तरित करते हुए अगले आदेश तक उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद, लोहरदगा के पद पर पदस्थापित किया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी, कोडरमा के पद पर पदस्थापित संदीप कुमार मीणा को स्थानान्तरित करते हुए अगले आदेश तक उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है. पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत शताब्दी मजूमदार को अगले आदेश तक परियोजना निदेशक, समेकित जनजाति विकास अभिकरण, जमशेदपुर के पद पर अपने ही वेतनमान में नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.